एटीएम मोबाइल वैन का शुभारंभ आज
आदित्यपुर : एसबीआइ आदित्यपुर शाखा की ओर से 17 नवंबर से माइक्रो एटीएम मोबाइल वैन का शुभारंभ आयडा भवन के सामने की जायेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए शाखा मैनेजर नवीन कुमार ने बताया कि यह सेवा प्रात: 10 बजे से संध्या तीन बजे तक दी जायेगी. बैंक के उपभोक्ता उक्त एटीएम से राशि […]
आदित्यपुर : एसबीआइ आदित्यपुर शाखा की ओर से 17 नवंबर से माइक्रो एटीएम मोबाइल वैन का शुभारंभ आयडा भवन के सामने की जायेगी. इस संबंध में जानकारी देते हुए शाखा मैनेजर नवीन कुमार ने बताया कि यह सेवा प्रात: 10 बजे से संध्या तीन बजे तक दी जायेगी. बैंक के उपभोक्ता उक्त एटीएम से राशि निकाल सकते हैं.