60 लीटर देसी शराब जब्त एक गिरफ्तार, एक फरार
चक्रधरपुर. आबकारी विभाग ने चलाया छापामारी अभियान गिरफ्तार शराब विक्रेता आकाश करवा कुंभा टोली निवासी शराब विक्रेता उदय रजक फरार चक्रधरपुर : आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को चक्रधरपुर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 60 लीटर देशी शराब जब्त किया गया. साथ ही एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया […]
चक्रधरपुर. आबकारी विभाग ने चलाया छापामारी अभियान
गिरफ्तार शराब विक्रेता आकाश करवा
कुंभा टोली निवासी शराब विक्रेता उदय रजक फरार
चक्रधरपुर : आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को चक्रधरपुर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 60 लीटर देशी शराब जब्त किया गया. साथ ही एक शराब विक्रेता को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आबकारी की टीम ने रेलवे कांजी हाउस में संचालित शराब भट्ठियों में छापेमारी की. यहां शराब विक्रेता आकाश करवा को गिरफ्तार किया तथा उसके पास से 10 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. इसके पश्चात कुंभा टोली, कुदरी बाड़ी व माल गोदाम में छापेमारी की गयी. इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि कुंभा टोली में उदय रजक के घर से देशी शराब के 200 पीस पाउच (20 लीटर) बरामद हुआ . हालांकि उदय रजक फरार है. कुदरीबाड़ी में 10 लीटर तथा मोलगोदाम से 20 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त हुआ है.
उन्होंने कहा कि अवैध शराब भट्ठी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में संचालित सभी शराब भट्ठियों को नष्ट करने के लिए विभाग सक्रिय है. आम लोग अवैध शराब भट्ठियों की सूचना दें, तत्काल कार्रवाई होगी. छापेमारी अभियान में एसआइ कुलदीप कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.