कोंदुवा में ही मिलेगा 107 कार्डधारियों को राशन

चाईबासा : टोंटो प्रखंड के कोंदुवा गांव के 107 राशनकार्डधारियों का राशन कार्ड सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही से झींकपानी प्रखंड के रघुनाथपुर शिफ्ट कर दिया गया है. जिससे इन्हें राशन लेने के लिये 12 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इस समस्या को विभाग के समक्ष रखा जायेगा तथा इसमें सुधार कराया जायेगा. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2016 4:13 AM

चाईबासा : टोंटो प्रखंड के कोंदुवा गांव के 107 राशनकार्डधारियों का राशन कार्ड सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही से झींकपानी प्रखंड के रघुनाथपुर शिफ्ट कर दिया गया है. जिससे इन्हें राशन लेने के लिये 12 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इस समस्या को विभाग के समक्ष रखा जायेगा तथा इसमें सुधार कराया जायेगा. उक्त बातें झींकपानी पानी उपप्रमुख सह भाजपा युवा नेता तरूण कुमार सावैंया ने कही. टोंटो प्रखंड अंतगर्त कोंदुवा गांव के सामुदायिक भवन में रामकृष्ण हेस्सा की अध्यक्षता मे हुई बैठकी में वे लोगों की समस्या सुनने पहुंचे थे. जहां इस बात का खुलासा हुआ कि सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गांव के 107 परिवार काफी समस्या से परेशान हैं.

लोगों ने बताया कि इस समस्या को लेकर जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को भी पत्र लिखा गया था, लेकिन अब तक उनकी समस्या दूर नहीं हो सकी है. निर्णय लिया गया कि उपप्रमुख तरुण सवैया के नेतृत्व में ग्रामीण इस समस्या को लेकर उपायुक्त से मिलेंगे. मौके पर दामुर सिंह हेस्सा, सुनिता हेस्सा, पायकेरा हेस्सा, गुरवारी हेस्सा, गुरवारी बोयपाई, संजु हेस्सा, फुलमाती हेस्सा आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version