हेलमेट लगाने पर ही पेट्रोल पंप से मिलेगा तेल
अनुपस्थित रहने पर सीओ को शो-कॉज, गोइलकेरा बीडीओ को वेतन रोकने का आदेश चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में एनपीआर, कृषि गणना, सामाजिक सुरक्षा, निबंधन, भूमि अधियाचना, भूदान, कृषि इनपुट, धान अधिप्राप्ति, पीडीएस तथा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण खूंटपानी सीओ […]
अनुपस्थित रहने पर सीओ को शो-कॉज, गोइलकेरा बीडीओ को वेतन रोकने का आदेश
चाईबासा : उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में एनपीआर, कृषि गणना, सामाजिक सुरक्षा, निबंधन, भूमि अधियाचना, भूदान, कृषि इनपुट, धान अधिप्राप्ति, पीडीएस तथा स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण खूंटपानी सीओ को स्पष्टीकरण देते हुए 9 तथा 19 नवंबर का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया. गोइलकेरा बीडीओ का भी वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया. सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी लैंपस के पोस्ट आफिस के खाते को बैक में कराया गया.
सदर थाना, विद्युत उपकेंद्र चाईबासा, पावर सबडिबीजन तांतनगर, विद्युत उपकेंद्र गुदड़ी, बालिका आवासीय विद्यालय गुदड़ी, कौशल विकास केंद्र लुपुंगुटु, न्यायिक पदाधिकारी का आवास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चक्रधरपुर, सीएचसी पुरनिया, आवासीय बालिका विद्यालय आनन्दपुर, केंद्रीय मॉडल विद्यालय तांतनगर, ड्राइविग ट्रेनिंग सेंटर चाईबासा के लिये जमीन की सूची भेजने का निर्देश दिया
गया. उपायुक्त नेक हा कि डीएसओ, सहकारिता पदाधिकारी तथा एनसीएलएम का प्रतिनिधि मिलकर तय करें. सभी बीडीओ किसानों का निबंधन फार्म 27 नवंबर तक सत्यापित कर भेजें. एक दिसंबर से उन्ही किसानों से धान अधिप्राप्ति की जायेगी, जो निबंधित होंगे. राइस मिल से टाइगर करने का काम एनसीएलपी करेंगे. 40हजार टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य है.
सभी पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी लगाने का आदेश तीनों एसडीओ को दिया गया है. बिना हेल्मेट पेट्रोल नहीं दी जाय. आपूर्ति विभाग के एजीएम, एमओ तथा डीएसओ को निर्देश दिया गया कि जिस महीने का राशन,चीनी, तेल हो उसे उसी माह बांटे. इसके अलावा 12 प्रखंडों में मशीन से ही राशन वितरण करने का निर्देश दिया. स्वच्छता अभियान की गति में तेजी लाने की हिदायत दी गयी. बैठक में संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डीसी ने सामाजिक सुरक्षा, निबंधन आदि योजनाओं की समीक्षा
इओ को शो-कॉज