चालक को आयी झपकी,सब्जी लदा पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त
चिरिया : राउरकेला का सब्जी लदा पिकअप वैन (ओआर 14 डी/ 4436) रविवार को छोटानागरा मंदिर के पास सड़क किनारे पलट गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वैन चालक रोशन लकड़ा के अनुसार घटना सुबह चार बजे की है.उक्त वाहन राउरकेला से सब्जी लेकर बड़बिल जा रहा था. […]
चिरिया : राउरकेला का सब्जी लदा पिकअप वैन (ओआर 14 डी/ 4436) रविवार को छोटानागरा मंदिर के पास सड़क किनारे पलट गया. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वैन चालक रोशन लकड़ा के अनुसार घटना सुबह चार बजे की है.उक्त वाहन राउरकेला से सब्जी लेकर बड़बिल जा रहा था. इसी क्रम में चालक को झपकी लग गयी, जिसके कारण हादसा हुआ. दुर्घटना के दौरान वाहन में चालक अकेला था. चालक को अंदरुनी चोटें लगी है. छोटानागरा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है.