सीमेंट की जगह मिट्टी का प्रयोग,भड़के जिला परिषद सदस्य

कुसमिता पंचायत में शौचालय की ऊंचाई कम पायी गयी क्षेत्र की सड़कों की गुणवत्ता पर जतायी चिंता हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया के जिला परिषद सदस्य सुमित्र सिंकु ने रविवार को प्रखंड की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. दामोदरपुर में बन रहे बकरी शेड में सीमेंट के स्थान पर मिट्टी उपयोग किया जा रहा था. जिप सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 4:51 AM

कुसमिता पंचायत में शौचालय की ऊंचाई कम पायी गयी

क्षेत्र की सड़कों की गुणवत्ता पर जतायी चिंता
हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया के जिला परिषद सदस्य सुमित्र सिंकु ने रविवार को प्रखंड की विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. दामोदरपुर में बन रहे बकरी शेड में सीमेंट के स्थान पर मिट्टी उपयोग किया जा रहा था. जिप सदस्य ने फटकार लगाते हुए गुणवत्ता से समझौता नहीं करने का आदेश दिया. कोचड़ा पंचायत में मनरेगा के तहत 40 से अधिक बकरी शेड बनाये गये. इसपर निगरानी रखने के लिए मनरेगा पदाधिकारियों को निर्देश दिया. कुसमिता पंचायत के मुखिया सूर्यकांत लागुरी और ग्रामीणों के आवेदन पर जिप सदस्य ने पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया. जिला प्रशासन पुराने भवन की मरम्मत कर काम योग्य बनाना चाहती है. वहीं ग्रामीण नये भवन निर्माण की मांग कर रहे हैं.
जिप सदस्य ने भवन की स्थिति से उप विकास आयुक्त को अवगत कराने की बात कही. कुसमिता पंचायत में बन रहे शौचालयों का पंचायत समिति सदस्य आशा पुरती के साथ निरीक्षण किया. यहां शौचालय की ऊंचाई कम पायी गयी. इसे सुधारने के लिए जिप सदस्य ने निर्देश दिया. उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता पर चिंता जाहिर की.

Next Article

Exit mobile version