हवा टंकी में विस्फोट, तीन टुकड़ों में बंटा युवक शरीर
क्षमता से अधिक हवा भरने के कारण हुआ हादसा बड़बिल थाने में दर्ज कराया गया मामला अपने बहनोई की दुकान में काम कर रहा था युवक नोवामुंडी : झारखंड सीमा पर ओड़िशा चेकनाका के पास टायर दुकान में हवा की टंकी में हवा भरने के दौरान हुए विस्फोट में मो निशांत खान (26) की मौत […]
क्षमता से अधिक हवा भरने के कारण हुआ हादसा
बड़बिल थाने में दर्ज कराया गया मामला
अपने बहनोई की दुकान में काम कर रहा था युवक
नोवामुंडी : झारखंड सीमा पर ओड़िशा चेकनाका के पास टायर दुकान में हवा की टंकी में हवा भरने के दौरान हुए विस्फोट में मो निशांत खान (26) की मौत हो गयी. घटना शनिवार की शाम 4.30 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतनी जबर्दस्त थी कि निशांत का शरीर तीन टुकड़ों में बंट गया. उसका सिर घड़ से अलग हो गया. उक्त टायर दुकान नोवामुंडी के कुतुबद्दीन उर्फ बबलू खान की थी. मृतक बबलू के रिश्ते में चचेरा साला लगता था. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मो निशांत अपने रिश्तेदार से मिलने घर जाने वाला था. उसके स्थान पर काम करने के लिए एक युवक को लाया गया था.
ट्रक के चक्का में हवा भर दिया गया था. इसके बाद टंकी में हवा भरी जा रही थी. बताया जाता है कि पुरानी टंकी में क्षमता से अधिक हवा भरने के कारण जबर्दस्त विस्फोट हो गया. इस मामले में बड़बिल थाने में मामला दर्ज कराया गया है. शव को बड़बिल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.