कुमार शानु ने रतन चटर्जी की आवाज को सराहा
चक्रधरपुर : नटराज कला मंदिर चक्रधरपुर के गायक रतन चटर्जी सह आरपीएस इंटर कॉलेज के लेखपाल को शीघ्र ही फिल्मी दुनिया में गाना गाने का अवसर मिलेगा. उक्त जानकारी देते हुए रतन चटर्जी ने बताया कि फ्यूजन प्रो स्टूडियो में स्टूडियो के मालिक सह रेकोडिस्ट देव प्रसाद के बुलावे पर वे कोलकाता गये थे, जहां […]
चक्रधरपुर : नटराज कला मंदिर चक्रधरपुर के गायक रतन चटर्जी सह आरपीएस इंटर कॉलेज के लेखपाल को शीघ्र ही फिल्मी दुनिया में गाना गाने का अवसर मिलेगा.
उक्त जानकारी देते हुए रतन चटर्जी ने बताया कि फ्यूजन प्रो स्टूडियो में स्टूडियो के मालिक सह रेकोडिस्ट देव प्रसाद के बुलावे पर वे कोलकाता गये थे, जहां टेस्ट के तौर पर उन्होंने किशोर कुमार की गीत तुम हो मेरी दिल की धड़कन गाया. जिसे रिकॉर्ड कर लिया गया. रतन की आवाज में वह गीत बज ही रही थी कि इसी दौरान स्टूडियो में कुमार सानु का आगमन हुआ. आवाज सुन कर वह रतन से मिले. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों के बाद आकर मुझ से मिलो, मैं तुम्हारी आवाज को रिकार्ड करवाऊंगा.
रतन ने कुमार सानु को अपनी गीतों का एक सीडी भी भेंट की. इस दौरान बंगला फिल्मों के चर्चित म्यूजिक डायरेक्टर असीम सेन गुप्ता से भी रतन की मुलाकात हुई. उन्होंने भी अवसर देने का ऑफर दिया.
रतन के दो गीत रिलीज हुए:रतन ने हाल ही में दो गीत गाये हैं. जिसकी रिकार्डिंग होने के बाद रिलीज कर दी गयी है. बंजारा फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर मानस भट्टाचार्य के निर्देशन पर गीत तूने लायी रंगों की बरखा तथा मचला है दिल शीर्षक गीत गाये हैं. ये दोनों गीत यू ट्यूब पर अपलोड है. यू ट्यूब में उत्कर्ष ऑडियो में तलाश करने पर ये दोनों गीत मिलेंगे.