उत्कलमणि विद्या मंदिर उवि प्रबंधन समिति गठित

चक्रधरपुर : सोमवार को उत्कलमणि विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में एक बैठक कर नयी प्रबंधन समिति का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता ओड़िया एसोसिएशन दपू रेलवे चक्रधरपुर के अध्यक्ष पीके नंदा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से विधायक शशिभूषण सामाड को संरक्षक बनाया गया है, जबकि अशोक कुमार षाड़ंगी को सभापति,... केदार नाथ प्रधान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 4:46 AM

चक्रधरपुर : सोमवार को उत्कलमणि विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में एक बैठक कर नयी प्रबंधन समिति का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता ओड़िया एसोसिएशन दपू रेलवे चक्रधरपुर के अध्यक्ष पीके नंदा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से विधायक शशिभूषण सामाड को संरक्षक बनाया गया है, जबकि अशोक कुमार षाड़ंगी को सभापति,

केदार नाथ प्रधान, अनिल कुमार देहुरी उप सभापति, सरोज कुमार प्रधान को सचिव, जेजे षाड़ंगी को उपसचिव मनोनित किया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गोकुलचंद्र महतो, सुशांत कुमार मोहांती, रेणु बाला साहु, हितेंदु शेखर षाड़ंगी, कुसूम मंजरी दास, अंजली नायक, राजेश होता, विमल प्रधान, पवित्र मंडल, पूर्णेंदु नंदा, ललित कुमार प्रधान, मंगलदेव, गोमिया गागराई आदि उपस्थित थे.