ओड़िया साहित्य में उल्लेखनीय सेवा के लिए कुसुम मंजरी दास सम्मानित
चक्रधरपुर : स्वागातिका मेमोरियल ट्रस्ट कोलचकड़ा चक्रधरपुर की अध्यक्षा कुसुम मंजरी दास को रविवार को ओड़िया साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए ओड़िशा में सम्मानित किया गया. उक्त सम्मान उन्हें भुवनेश्वर स्थित जयदेव भवन में ओड़िया समाचार पत्र बीर कलिंग की ओर से उक्त दिया गया. कुसुम मंजरी दास ने ओड़िया भाषा में कई कविताओं […]
चक्रधरपुर : स्वागातिका मेमोरियल ट्रस्ट कोलचकड़ा चक्रधरपुर की अध्यक्षा कुसुम मंजरी दास को रविवार को ओड़िया साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए ओड़िशा में सम्मानित किया गया. उक्त सम्मान उन्हें भुवनेश्वर स्थित जयदेव भवन में ओड़िया समाचार पत्र बीर कलिंग की ओर से उक्त दिया गया.
कुसुम मंजरी दास ने ओड़िया भाषा में कई कविताओं की रचना की है. सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री देवाशीष नायक, ओड़िया संस्कृति विभाग के सचिव मनोरंजन पाणिग्रही, सुशील कुमार दास, निदेशक लोक सूचना जनसंपर्क विभाग सुशील कुमार दास, संपादक सरोज रंजन पटनायक आदि ने उन्हें सम्मानित किया. मौके पर श्रीमती दास ने कहा कि मैंने साहित्य की सेवा की और साहित्य ने मुझे सम्मान दिलाया. मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.