डाक कर्मियों ने अस्पतालों में जाकर बदले मरीजों के नोट
मरीज को पुराने नोट के बदले नये दस के नोट देते. चक्रधरपुर : पोस्ट ऑफिस कर्मियों ने सोमवार को अनुमंडल अस्पताल व संत अंजला अस्पताल में जाकर मरीजों के पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बदले. मौके पर डाक निरीक्षक भूषण कुमार, उप डाकपाल हीरा मोची, सीकेपी कॉलोनी के उप डाकपाल धनंजय कुमार […]
मरीज को पुराने नोट के बदले नये दस के नोट देते.
चक्रधरपुर : पोस्ट ऑफिस कर्मियों ने सोमवार को अनुमंडल अस्पताल व संत अंजला अस्पताल में जाकर मरीजों के पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बदले. मौके पर डाक निरीक्षक भूषण कुमार, उप डाकपाल हीरा मोची, सीकेपी कॉलोनी के उप डाकपाल धनंजय कुमार ने बारी-बारी से दोनों अस्पतालों में जाकर मरीजों के पुराने नोट को बदला. इस दौरान डाक निरीक्षण श्री कुमार ने कहा कि पैसों की अभाव के कारण किसी भी मरीजों को इलाज में दिक्कत न हो. इसलिए पोस्ट ऑफिस ने यह पहल शुरू की है. मौके पर अशोक कुमार महतो, कुलदीप सिंह, जय शंकर तांती, राजू महतो, तिरथ जामुदा आदि मौजूद थे.