पुरस्कृत किये गये विजेता बॉडी बिल्डर

ओपन झारखंड स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का समापन रेल अधिकारी व जज के समक्ष पोज देते मिस्टर झारखंड प्रह्लाद दत्ता खिलाड़ी खेल संसाधनों का उपयोग करें : एडीआरएम चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन (सेरसा) चक्रधरपुर के तत्वावधान में आयोजित ओपन झारखंड स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया. सोमवार की रात कल्याण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 4:47 AM

ओपन झारखंड स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का समापन

रेल अधिकारी व जज के समक्ष पोज देते मिस्टर झारखंड प्रह्लाद दत्ता
खिलाड़ी खेल संसाधनों का उपयोग करें : एडीआरएम
चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे खेल संगठन (सेरसा) चक्रधरपुर के तत्वावधान में आयोजित ओपन झारखंड स्टेट बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया. सोमवार की रात कल्याण मंडल में चैंपियनशिप का पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुप कुमार हेम्ब्रम ने सरायकेला-खरसावां के प्रह्लाद दत्ता को चैंपियन ऑफ चैंपियन सह मिस्टर झारखंड का खिताब से नवाजा. जबकि जूनियर मिस्टर झारखंड का खिताब सरायकेला-खरसावां के सुरेश मुंडारी को सौंपा गया. समारोह में एडीआरएम श्री हेम्ब्रम ने कहा कि खेल में रेल सबसे आगे है.
चक्रधरपुर में खिलाड़ियों के लिये संसाधन की समुचित व्यवस्था है. इन खेल संसाधनों का खिलाड़ी बेहतर उपयोग करें. साथ ही राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने का सिलसिला बरकरार रखें. रेलवे बोर्ड के बॉडी बिल्डिंग कोच सह इंटर नेशनल जज बलवीर सिंह ने कहा कि चक्रधरपुर के बॉडी बिल्डिंग की बदौलत नेशनल व इंटर नेशनल में कई चैंपियनशिप जीतने का गौरव हासिल हुआ है. खेल अधिकारी सह डीएमएम अजय रंजन ने कहा कि खेल को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही कई खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version