ट्रक की धक्के से दो युवक जख्मी
चाईबासा : चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर थोलको गांव के पास ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल पर सामने से धक्का मारा. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 25 वर्षीय राजेश कालुंडिया व गोला कालुंडिया( सिंहपोखरिया) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. घटना दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. जानकारी के अनुसार जख्मी […]
चाईबासा : चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर थोलको गांव के पास ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल पर सामने से धक्का मारा. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 25 वर्षीय राजेश कालुंडिया व गोला कालुंडिया( सिंहपोखरिया) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को सदर अस्पताल लाया गया. घटना दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे की है.
जानकारी के अनुसार जख्मी युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सरायकेला जा रहे थे. थोलको गांव के पास विपरीत दिशा से एक ट्रक चालक ने गाड़ी को तेजी से चलाते हुए आया और मोटरसाइकिल पर सामने से धक्का मार दिया. जिससे दोनों मोटरसाइकिल सहित गिर गया. दोनों को पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है.