सभी स्कूल में बनेगा शौचालय व चहारदीवारी: रतन बोदरा
सभी स्कूल में बनेगा शौचालय व चहारदीवारी: रतन बोदरा कारमेल स्कूल में एसएमसी की कार्यशाला चक्रधरपुर : हर स्कूल में चहारदीवारी व शौचालय का निर्माण होगा. प्राथमिकता के आधार पर पहले शौचालय निर्माण होगा. इसके बाद सूची लेकर चहारदीवारी बनाया जायेगा. उक्त बातें जिला परिषद सदस्य रतनलाल बोदरा ने कही. वे मंगलवार को कारमेल स्कूल […]
सभी स्कूल में बनेगा शौचालय व चहारदीवारी: रतन बोदरा
कारमेल स्कूल में एसएमसी की कार्यशाला
चक्रधरपुर : हर स्कूल में चहारदीवारी व शौचालय का निर्माण होगा. प्राथमिकता के आधार पर पहले शौचालय निर्माण होगा. इसके बाद सूची लेकर चहारदीवारी बनाया जायेगा. उक्त बातें जिला परिषद सदस्य रतनलाल बोदरा ने कही. वे मंगलवार को कारमेल स्कूल सभागार में चक्रधरपुर के सभी विद्यालयों के प्रबंधन समिति सदस्यों की एक दिवसीय कार्याशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. कार्यशाला की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तेजिंदर कौर ने किया. कार्यशाला में एसएमसी सदस्यों को उनके कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी गयी. . कार्यशाला में 200 से अधिक एसएमसी सदस्य मौजूद थे.
बीइइओ श्रीमती तेजिंदर कौर ने कहा कि प्रार्थना सभा को आकर्षक बनायें. इससे बच्चों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का नामांकन करायें और उन्हें स्कूल में ठहरने का वातावरण दें. गुलकेरा पंचायत का चयन आदर्श पंचायत के रूप में हुआ है. स्कूलों में हाउस का गठन करें और बच्चों से सामान्य ज्ञान पूछें. उन्होंने सदस्यों को सभी संचालित योजनाओं की जानकरी भी दी.
सामाजिक विकास का रीढ़ है शिक्षा : आरइओ
कार्यशाल में बतौर विशिष्ठ अतिथि क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम ने कहा कि सामाजिक विकास की रीढ़ शिक्षा है. इसे कमजोर होने से बचाने की जिम्मेदारी आप सदस्यों को सौंपी गयी है. यदि आज सजग नहीं हुए तो बच्चों का भविष्य कमजोर हो जायेगा. उन्होंने कहा कि नकारात्मक सोच के कारण कई स्कूलों में पढ़ाई का माहौल खराब हो रहा है. इसलिए हमें सकारात्मक सोच लाने की जरूरत है.