संत जेवियर की दो छात्राअों को तृतीय स्थान

चाईबासा : झारखंड सरकार द्वारा आयोजित आइटी टैलेंट सर्च-2016 के अंतर्गत संत जेवियर बालिका महाविद्यालय की दो छात्राएं पूजा गुप्ता (12वीं विज्ञान) और अरिषि साक्षी (11वीं विज्ञान) ने पूरे राज्य में तृतीय स्थान हासिल कर अपने महाविद्यालय और जिला का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता के पहले चरण में महाविद्यालय से लिखित परीक्षा द्वारा 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 6:11 AM

चाईबासा : झारखंड सरकार द्वारा आयोजित आइटी टैलेंट सर्च-2016 के अंतर्गत संत जेवियर बालिका महाविद्यालय की दो छात्राएं पूजा गुप्ता (12वीं विज्ञान) और अरिषि साक्षी (11वीं विज्ञान) ने पूरे राज्य में तृतीय स्थान हासिल कर अपने महाविद्यालय और जिला का नाम रोशन किया है. प्रतियोगिता के पहले चरण में महाविद्यालय से लिखित परीक्षा द्वारा 20 छात्राओं का चयन हुआ था, जिसमें जिला स्तर की परीक्षा में दो छात्राओं को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया था.

14 नवंबर को राज्य स्तर पर दो चरणों में हुए चयन में पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा ली गयी. इसमें शीर्ष छह समूहों काे क्विज प्रतियोगिता में चयनित किया गया. इसमें पूजा और अरिषि ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्यभर में तृतीय स्थान हासिल किया है. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उन्हें ट्रॉफी और मोबाइल, चार्जर लाइट और महाविद्यालय के लिए कप देकर सम्मानित किया. इस उपलब्धि से स्कूल प्राचार्या सिस्टर नीलिमा व को-ऑडिनेटर सिस्टर अनिता ने छात्राओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से स्कूल का मान राज्य स्तर में बढ़ा है.

Next Article

Exit mobile version