बैंक ऑफ इंडिया में पैसे खत्म होने के बाद हंगामा करते ग्राहक.
गोइलकेरा: एक लाख से अधिक जमा कराने आये तीन लोग पकड़ाये, पूछताछ कर छोड़ा गोइलकेरा : बड़े लेन देन पर खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद पुलिस निरतंर बैंकों के बाहर अपना डेरा डाले हुए है. मंगलवार को गोइलकेरा के बैंकों में एक लाख रुपये या उससे अधिक जमा कराने को लेकर पुलिस ने तीन […]
गोइलकेरा: एक लाख से अधिक जमा कराने आये तीन लोग पकड़ाये, पूछताछ कर छोड़ा
गोइलकेरा : बड़े लेन देन पर खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद पुलिस निरतंर बैंकों के बाहर अपना डेरा डाले हुए है. मंगलवार को गोइलकेरा के बैंकों में एक लाख रुपये या उससे अधिक जमा कराने को लेकर पुलिस ने तीन को पकड़ा. हालांकि पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया गया. नोटबंदी के 14 वें दिन भी गोइलकेरा के दोनों बैंकों में भीड घट गयी है. नोट की अदला-बदली भी अब कम हो गयी है. लेकिन ग्राहक को लेनदेन को लेकर अभी भी परेशान है. बैंक ऑफ इंडिया में लगातार दूसरे दिन भी कैश का भुगतान नहीं किया गया. केनरा बैंक में लेन देन आम दिनों की तरह हुआ.