चक्रधरपुर : रेलवे के वित्त विभाग ने रेलकर्मियों के वेतन से दस हजार रुपया नगद आग्रिम भुगतान करेगा. इसे लेकर वित्त विभाग ने रोकड़ विभाग में कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. रेलवे रोकड़ विभाग में रेलकर्मियों को दस हजार रुपया नगद राशि भुगतान किया जायेगा. यह जानकारी रेलवे वित्त विभाग ने दी. वित्त विभाग के मुताबिक बैंक में भीड़ कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
रेलकर्मियों को दस हजार रुपये अग्रिम भुगतान कर वेतन की शेष राशि बैंक खाते में भेज दी जायेगी. इसको लेकर सभी विभागों में कार्यालय अधीक्षकों को राशि मुहैया कराया जा रहा है, ताकि विभागीय स्तर पर कर्मचारियों को नगद भुगतान में आसानी हो. मालूम हो कि रेलकर्मियों को नगद राशि मिलने से बैंक का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा. इससे रेलवे के कार्य प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी.