अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट 25 से
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट की कड़ी में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की मेजबानी में क्रिकेट टूर्नामेंट 25 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसके लिए बुधवार को कॉलेज में फिक्सचर तैयार किया गया. फिक्सचर लॉटरी के माध्यम से तैयार किया गया. इस दौरान को-ऑपरेटिव के अलावा अन्य कॉलेजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट की कड़ी में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की मेजबानी में क्रिकेट टूर्नामेंट 25 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसके लिए बुधवार को कॉलेज में फिक्सचर तैयार किया गया. फिक्सचर लॉटरी के माध्यम से तैयार किया गया. इस दौरान को-ऑपरेटिव के अलावा अन्य कॉलेजों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. मेजबान कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 11 कॉलेजों की टीम भाग लेंगी. फिक्सचर के अनुसार पहला मैच सरायकेला के केएस कॉलेज और गम्हरिया के एक्सआइटीइ के बीच होगा. टूर्नामेंट का उदघाटन समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के राजेश वर्मा करेंगे. इस सात दिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल मैच व समापन 1 दिसंबर को होगा. डॉ रजी ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. सभी मैच कॉलेज ग्राउंड में होंगे.