11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीआरएल विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्वागत की जिम्मेवारी

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में 28 नवंबर को होनेवाले द्वितीय दीक्षांत समारोह के अतिथियों का स्वागत की जिम्मेवारी विवि के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा (टीआरएल) विभाग को सौंपी गयी है. इसके शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में तैयारी चल रही है. विभाग के छात्र-छात्राएं पारंपरिक नृत्य व गीत के साथ अतिथियों का स्वागत करेंगे. सर्किट हाउस समेत […]

चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में 28 नवंबर को होनेवाले द्वितीय दीक्षांत समारोह के अतिथियों का स्वागत की जिम्मेवारी विवि के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा (टीआरएल) विभाग को सौंपी गयी है. इसके शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में तैयारी चल रही है. विभाग के छात्र-छात्राएं पारंपरिक नृत्य व गीत के साथ अतिथियों का स्वागत करेंगे.

सर्किट हाउस समेत चार गेस्ट हाउस बुक: समारोह को लेकर चाईबासा सर्किट हाउस के अलावा एसआर रुंगटा गेस्ट हाउस, वन विभाग गेस्ट हाउस तथा नेवटिया गेस्ट हाउस को बुक किया गया है. इसमें अतिथियों व गणमान्य लोगों के रहने की व्यवस्था होगी.
राज्यपाल, सीएम व शिक्षा मंत्री को आमंत्रण: समारोह के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री रघुवर दास व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बुधवार को आमंत्रण पत्र दिया. राज्यपाल ने समारोह में मुख्य अतिथि व शिक्षा मंत्री ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने की स्वीकृति दी है.
आवागमन के लिए बसों की व्यवस्था: समारोह में विश्वविद्यालय परिसर में तैनात एनसीसी कैडेट्स व वोलेंटियर्स ले आने व ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गयी है. विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर सह पीआरओ डॉ एके झा ने बताया कि इसके लिए सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों की बसें सेवा देंगी.
रिफ्रेशमेंट, फर्स्ट एड व सोविनियर कमेटी की बैठक: प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह ने बुधवार को रिफ्रेशमेंट, फर्स्ट एड तथा सोविनियर कमेटी की बैठक की. इसमें समारोह के दौरान रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था, प्राथामिक उपचार तथा फाइव सेफ्टी की तैयारियों की समीक्षा की.
आज सभी कमेटियों की समीक्षा बैठक: गुुरुवार को समारोह की तैयारियों को लेकर विश्वविद्यालय में बैठक बुलायी गयी है. इसमें सभी कमेटियों के लोग शामिल होंगे. बैठक में कुलपति डॉ आरपीपी सिंह तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इसके बाद 25 नवंबर को कोर कमेटी की बैठक होगी.
पहला मैच केएस कॉलेज बनाम एक्सआइटीइ, फाइनल एक को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें