10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 काउंटर पर मिलेंगे दीक्षांत के लिए गाउन

आवेदन पत्र भरने के बाद ही डिग्रीधारी ले सकेंगे गाउन केयू का दीक्षांत समारोह उस सत्र का आइकार्ड अथवा एडमिट कार्ड दिखाना होगा टाटा कॉलेज के न्यू साइंस लैब बिल्डिंग में काउंटर बना चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह (28 नवंबर) से दो दिन पहले गाउन वितरण शुरू होगा. 26 व 27 नवंबर […]

आवेदन पत्र भरने के बाद ही डिग्रीधारी ले सकेंगे गाउन

केयू का दीक्षांत समारोह
उस सत्र का आइकार्ड अथवा एडमिट कार्ड दिखाना होगा
टाटा कॉलेज के न्यू साइंस लैब बिल्डिंग में काउंटर बना
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह (28 नवंबर) से दो दिन पहले गाउन वितरण शुरू होगा. 26 व 27 नवंबर को टाटा कॉलेज के न्यू साइंस लैब बिल्डिंग में छह काउंटर पर गाउन मिलेगा. विद्यार्थी सुबह दस बजे से काउंटर पर गाउन ले सकेंगे. हालांकि डिग्रीधारी विद्यार्थियों को गाउन लेने के लिए विवि की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा. विद्यार्थियों को आवेदन पत्र के साथ आइडी कार्ड व एडमिट कार्ड और एक हजार रुपये (500 व 1000 के पुराने नोट नहीं लिये जायेंगे) सुरक्षित राशि जमा करना होगा. 28 नवंबर को समारोह के दिन विद्यार्थियों को गाउन नहीं दिया जायेगा. उस दिन सिर्फ गाउन वापस लिया जाना है.
डिग्री लेने के बाद विद्यार्थी समारोह स्थल पर बने काउंटर पर गाउन वापस कर सकते हैं. उन्हें एक हजार रुपये सुरक्षित राशि लौटा दी जायेगी. 28 नवंबर को गाउन जमा नहीं करने वाले 29 नवंबर को न्यू साइंस लैब बिल्डिंग में गाउन वापस कर सकते हैं.
1869 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री
कोल्हान विवि प्रशासन ने अबतक 1869 विद्यार्थियों को डिग्री देने के लिए सूची तैयार की है. हालांकि सूची में फेरबदल की संभावना है. ऐसे भी विद्यार्थी हैं, जिन्होंने दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन उसका नाम सूची में नहीं है. वैसे विद्यार्थियों को अविलंब परीक्षा विभाग में पहुंचकर सूचित करने का निर्देश दिया गया है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी ने कहा कि छुटे विद्यार्थियों का नाम तत्काल जोड़ दिया जायेगा.
गाउन वितरण की बनी कमेटी
कोल्हान विवि प्रशासन ने गाउन वितरण के लिए एक कमेटी का गठन किया है. इसमें बांग्ला विभागाध्यक्ष डॉ तपन कुमार खांड़ा को इंचार्ज बनाया गया है. वहीं शिक्षक प्रो व्यास सिंह, डॉ किशोर साहू, प्रो जगदीश प्रसाद, डॉ एसके गोराई, डॉ अरविंद सिंह को सदस्य बनाया गया है. वहीं शिक्षकेत्तर कर्मचारी में शंकु हेम्ब्रम, सुदेश पुरती, जनम सिंह पुरती, विकास, कृष्णा बारी को सदस्य बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें