हड़िया पीकर आरोपियों ने बाप-बेटे के शव को लगाया ठिकाना

पहले बेटे की हत्या, बचाने आये पिता को भी टांगी से मार डाला छह माह के विवाद में डीएफओ के रसोइया व उसके बेटे की कर दी हत्या चाईबासा : डीएफओ के रसोइया फूलचंद महतो और उसके बेटे कुंदन महतो की हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. दोहरे हत्याकांड के आरोप में महेंद्र उर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 5:43 AM

पहले बेटे की हत्या, बचाने आये पिता को भी टांगी से मार डाला

छह माह के विवाद में डीएफओ के रसोइया व उसके बेटे की कर दी हत्या
चाईबासा : डीएफओ के रसोइया फूलचंद महतो और उसके बेटे कुंदन महतो की हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है. दोहरे हत्याकांड के आरोप में महेंद्र उर्फ आनंद गोप तथा लाश को ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले भाई चौकीदार लादुरा गोप को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. इसके पूर्व मुफस्सिल थाने में पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय ने पत्रकारों को बताया कि उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है.
उन्होंने बताया कि हत्याकांड के उद्भेदन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया था, जिसका नेतृत्व वे स्वयं कर रहे थे. इस टीम में इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार महतो, सदर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे. हत्या का मुख्य आरोपी है महेंद्र गोप. श्री सोय ने बताया कि रसोइया फूलचंद महतो और उसके बेटे कुंदन महतो की हत्या का मुख्य आरोपी महेंद्र गोप है. रविवार रात करीब 10 बजे महेंद्र ने पहले कुंदन महतो की टांगी से मारकर हत्या की. जब उसके पिता फूलचंद महतो उसे बचाने आये, तो उसे भी टांगी से काट डाला. हत्या के बाद शवों को डीएफओ आवास परिसर के दो अलग-अलग खंडहर क्वार्टर में रख दिया. शवों को फेंकने में डीएफओ के चौकीदार लादुरा गोप ने सहयोग किया.
महेंद्र ने अकेले ही की बाप-बेटी की हत्या. आरोपी महेंद्र गोप ने बताया कि रविवार की रात में ही दोनों बाप-बेटे की अकेले ही टांगी से मारकर हत्या कर दी और शवों को खंडहर क्वार्टर में रख दिया था. दूसरे दिन सोमवार की सुबह चौकीदार लादुरा गांव से आया, तो उसने अपने स्टाफ रूम के पास खून के धब्बे देखा. लादुरा ने छोटे भाई महेंद्र से इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि मैंने रसोइया फूलचंद और कुंदन महतो की हत्या कर दी है. इसके बाद सोमवार की देर रात हड़िया पीकर दोनों भाइयों ने मिलकर फूलचंद महतो की शव को रेलवे लाइन के किनारे फेंक दिया.
छह माह से चल रहा था विवाद. गिरफ्तार आरोपी महेंद्र गोप ने पुलिस को बताया कि छह माह से फूलचंद व उसके बेटे के साथ विवाद चल रहा था. महेंद्र ने रसोइया को पूर्व में ही जान से मारने की धमकी दी थी. इसी बीच महेंद्र ने फूलचंद महतो के खाने में जहर डाल दिया था. खाना खाने के बाद फूलचंद महतो और उसे परिवार की तबीयत खराब हो गयी थी. इस मामले की जानकारी होने पर डीएफओ ने फूलचंद महतो और उसके परिवार को एक निजी नर्सिंग होम में भरती कराया था.
डबल मर्डर. चौकीदार व उसका भाई महेंद्र गया जेल

Next Article

Exit mobile version