ससुरालवालों के डर से मैंने घर छोड़ा:जोड़ा नप अध्यक्ष
बड़बिल:‘मेरा अपहरण नहीं हुआ, ससुरालवालों की ओर से मुङो मानिसक रूप से प्रताड़ित करने के कारण मैंने घर छोड़ा है ’. यह बातें जोड़ा नगरपालिका की अध्यक्ष मंजुला पात्रो ने पत्रकारों से कही. गौरतलब हो की उसके पति संतोष पात्रो ने विगत दिनों जोड़ा थाना में पत्नी मंजुला पात्रो के अपहरण का मामला दर्ज कराया […]
बड़बिल:‘मेरा अपहरण नहीं हुआ, ससुरालवालों की ओर से मुङो मानिसक रूप से प्रताड़ित करने के कारण मैंने घर छोड़ा है ’. यह बातें जोड़ा नगरपालिका की अध्यक्ष मंजुला पात्रो ने पत्रकारों से कही. गौरतलब हो की उसके पति संतोष पात्रो ने विगत दिनों जोड़ा थाना में पत्नी मंजुला पात्रो के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. मंजुला के अनुसार ससुराल में यातना के कारण उसने में बिना किसी को कुछ बताये घर निकल गयी. उसने नहीं बताया वह कहां है.