भारतीय संविधान में एकता की झलक : वीसी
एनएसएस ने मनाया संविधान दिवस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी विद्यार्थियों ने जाना संविधान का महत्व नियमों को पालन करने का लिया संकल्प चाईबासा : संविधान के अनुरूप ही हम सभी को चलना चाहिए. भारतीय संविधान में एकता की झलक है. संविधान में ही हमें अभिव्यक्ति का अधिकार दिया गया है. उक्त बातें कोल्हान विवि के […]
एनएसएस ने मनाया संविधान दिवस
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी
विद्यार्थियों ने जाना संविधान का महत्व
नियमों को पालन करने का लिया संकल्प
चाईबासा : संविधान के अनुरूप ही हम सभी को चलना चाहिए. भारतीय संविधान में एकता की झलक है. संविधान में ही हमें अभिव्यक्ति का अधिकार दिया गया है. उक्त बातें कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने शनिवार को इतिहास विभाग में एनएसएस की ओर से आयोजित संविधान दिवस पर कहीं. उन्होंने कहा कि एकता ही हमारी पहचान है. संविधान का ज्ञान सभी को होना चाहिए. शिक्षित व्यक्ति कभी भी संविधान के खिलाफ कार्य नहीं करता है.
हमें गर्व होना चाहिए की हम भारतीय हैं. मौके पर सोशल साइंस डीन सह इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ आशा मिश्रा ने कहा कि इसी संविधान से ही महिलाओं को भी लोकतंत्र में जगह दी गयी है. मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ जेपी मिश्रा ने कहा कि अधिकार और कर्तव्य हमें भारत का संविधान ही सीखाता है. इस दौरान एनएसएस को-ऑर्डिनेटर सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ एसपी मंडल, मानविकी डीन डॉ शशिलता ने भी संविधान विषय पर अपना विचार रखा. कार्यक्रम में इतिहास विभाग के अलावा अन्य विभाग के पार्ट वन तथा पार्ट टू के विद्यार्थी थे.