करंजो : सिद्धू कान्हू टीम बनी विजेता
बंदगांव : बिरसा सेवा संस्थान करंजो मैदान में गणेश ब्रदर्स क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता सिद्ध-कान्हू की टीम रही. प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि समाजसेवी गणेश सरदार उपस्थित थे. टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें शामिल हुईं. इसमें भूमिज समाज के फाइनल मैच में एमएससी जराईकेला की टीम ने […]
बंदगांव : बिरसा सेवा संस्थान करंजो मैदान में गणेश ब्रदर्स क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता सिद्ध-कान्हू की टीम रही. प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि समाजसेवी गणेश सरदार उपस्थित थे. टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें शामिल हुईं. इसमें भूमिज समाज के फाइनल मैच में एमएससी जराईकेला की टीम ने गणेश ब्रदर्स क्लब करंजो को एक गोल के अंतर से पराजित कर दिया. तीसरे स्थान पर सरदार क्लब फुलकानी एवं चौथे
स्थान सरायकेला की टीम रही. वहीं दूसरे चरण के सामान्य टीमों के बीच हुए मुकाबले में फाइन मैच सिद्धू कान्हू शिक्षा निकेतन करंजो तथा कैलाश ब्रदर्स असनतलिया के बीच खेला गया, जिसमें सिद्धू कान्हू शिक्षा निकेतन की टीम एक गोल से विजयी रही. सभी विजेता एवं उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि श्री सरदार के हाथों पुरस्कृत किया गया. मौके पर छप्पल, छप्पल नृत्य का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज गागराई, मुनु हेंब्रम, प्रधानाध्यापक संतोष महतो, जोटली सरदार, सोमनाथ सरदार, मोती सरदार, गुमान सरदार, बुधु सरदार, हरीचरण सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.