सरकार में पेंडुलम बन रह गयी है आजसू : रंजन
चक्रधरपुर : आजसू पार्टी के अनुसूचित जाति महासंघ के केंद्रीय संयोजक आरपी रंजन ने रविवार को चक्रधरपुर के वनविश्रामागार में कार्यकर्ताओं संग बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ गंठबंधन की राजनीतिक से आजसू पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा है. सरकार में आजसू पार्टी पेंडुलम बन गया है. वर्तमान में भाजपा बहुमत में […]
चक्रधरपुर : आजसू पार्टी के अनुसूचित जाति महासंघ के केंद्रीय संयोजक आरपी रंजन ने रविवार को चक्रधरपुर के वनविश्रामागार में कार्यकर्ताओं संग बैठक की, जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ गंठबंधन की राजनीतिक से आजसू पार्टी को काफी नुकसान पहुंचा है. सरकार में आजसू पार्टी पेंडुलम बन गया है. वर्तमान में भाजपा बहुमत में है.
ऐसे में आजसू पार्टी दबाव बना नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी अकेला लड़ेगी. इसे लेकर पार्टी सशक्त बनाया जा रहा है. अन्य प्रकोष्ठ की तरह अनुसूचित जाति जिला संघ का भी गठन होगा, जिसका विस्तार पंचायत स्तर तक होगा. मौके पर पार्टी जिला उपाध्यक्ष दुर्गा चरण महतो, प्रदीप मोहंती, विक्की साव, जय हिंद उरांव, दुर्गा चरण मुखी, समरेश साव, गणेश दास आदि मौजूद थे.
कोकून उत्पादन से जुड़ें बेरोजगार
तसर किसान मेला. कोकून उत्पादन पर किसानों को मिले टिप्स