चाईबासा में 9.3 एमएम बारिश, मौसम सुहाना होने से राहत
दिनभर गर्मी व उमस से लोग हुए परेशान, दोपहर में मौसम ने ली करवट. 40 मिनट तक तेज हवा के साथ पड़ी राहत की बूंदें.
प्रतिनिधि, चाईबासा
चाईबासा व आसपास इलाकों में गुरुवार को तापमान में अचानक से गिरावट देखने को मिला. जहां दिनभर गर्मी व उमस से लोग परेशान थे. वहीं, दिन के करीब सवा दिन बजे से अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में काले बादल छा गये. साथ ही कुछ देर में आंधी-पानी शुरू हो गयी. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत महसूस हुई. करीब 40 मिनट तक तेज हवा के साथ बारिश होने हुई. इस दौरान चाईबासा में 9.3 एमएम बारिश दर्ज किया गया. बारिश का पानी गड्ढों में जमा हो गया. बारिश होने से लोगों ने राहत महसूस किया है.आंधी से पेड़ों की टहनियां टूटकर गिरीं
वहीं, आंधी से जगह-जगह पेड़ों की टहनियां टूट कर गिरीं. जिससे बिजली कट गयी. बिजली की कटौती से लोग परेशान रहे. गुरुवार को चाईबासा में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मालूम हो कि सप्ताह से जिले का तापमान काफी बढ़ा हुआ था. इसे लेकर मौसम विभाग के द्वारा रेड अलर्ट भी जारी की गयी है. सुबह से ही मौसम का कहर लोगों पर पड़ने लगा था. सुबह आठ बजे से ही तेज धूप व गर्मी बढ़ने से बहुत जरूरी होने पर ही लोग घर से निकल रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है