कराटे खिलाड़ी को टाटा कॉलेज प्रशासन ने किया सहयोग
छात्र प्रतिनिधियों के साथ मंजीत सिंह बोयपाई . चाईबासा : टाटा कॉलेज और पीजी विभाग के छात्र प्रतिनिधियों के प्रयास से टाटा कॉलेज प्रशासन ने कराटे खिलाड़ी को 2700 रुपये देकर सहयोग किया. टाटा कॉलेज के स्नातक पार्ट थ्री के विद्यार्थी मंजीत सिंह बोयपाई 28वां एआइकेएफ चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने जयपुर (राजस्थान) जायेंगे. उनकी आर्थिक […]
छात्र प्रतिनिधियों के साथ मंजीत सिंह बोयपाई .
चाईबासा : टाटा कॉलेज और पीजी विभाग के छात्र प्रतिनिधियों के प्रयास से टाटा कॉलेज प्रशासन ने कराटे खिलाड़ी को 2700 रुपये देकर सहयोग किया. टाटा कॉलेज के स्नातक पार्ट थ्री के विद्यार्थी मंजीत सिंह बोयपाई 28वां एआइकेएफ चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने जयपुर (राजस्थान) जायेंगे. उनकी आर्थिक हालत ठीक नहीं है. इसे लेकर कॉलेज प्राचार्या ने 2700 रुपये का चेक देकर सहयोग किया. मौके पर टाटा कॉलेज उपाध्यक्ष नेहरू नरेंद्र करवा, विवि प्रतिनिधि जोहार पूरती, पूर्व छात्र नेता कार्तिक महतो, पीजी विभाग के उपाध्यक्ष जीतेंद्र प्रधान, तिलोचन महतो व भीमसेन महतो उपस्थित थे.