विमुद्रीकरण से घटेगी महंगाई

स्वदेशी जागरण मंच ने की विमुद्रीकरण पर चर्चा, बोले व्यवसायी चाईबासा : स्वदेशी जागरण मंच चाईबासा की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर(अमला टोला) में मंगलवार को विमुद्रीकरण पर चर्चा हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ललित शर्मा, समाजसेवी विजय अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह सुजीत विश्वकर्मा, विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 5:09 AM

स्वदेशी जागरण मंच ने की विमुद्रीकरण पर चर्चा, बोले व्यवसायी

चाईबासा : स्वदेशी जागरण मंच चाईबासा की ओर से सरस्वती शिशु मंदिर(अमला टोला) में मंगलवार को विमुद्रीकरण पर चर्चा हुई. इसमें बतौर मुख्य अतिथि चाईबासा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ललित शर्मा, समाजसेवी विजय अग्रवाल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर कार्यवाह सुजीत विश्वकर्मा, विभाग संयोजक जेकेएम राजू मौजूद थे.
चर्चा में सभी ने अपने विचार रखे. विजय अग्रवाल ने कहा कि टैक्स में भी परिवर्तन होना चाहिए. विमुद्रीकरण का हम सभी स्वागत करते हैं. इससे देश में व्याप्त कई समस्याएं अपने आप खत्म हो जायेगी. साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कानून का समर्थन किया.
इससे सरकारी कर्मचारी पर लगाम लगेगा. टैक्स में यदि कमी आती है तो लोग टैक्स चोरी नहीं करेंगे.
विमुद्रीकरण से महंगाई घटेगी, जो देश के विकास के लिए जरूरी है. इस अवसर पर नारायण पाडेया, प्रताप कटियार, राकेश कुमार पांडेय, जेके एम राजू, प्रो दीपेंद्र साव, किसान कुमार महतो, दौलत कुमार दास, बलराम प्रजापति, अनिल लकड़ा, दिलीप कुमार अग्रवाल, श्याम सुंदर महतो, विद्याधर महतो, राजेश कुमार महतो, सुमन यादव, अविनाश कुमार, दिनेश कुम्हार, पंकज खीरवाल, सुजीत कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version