दुर्घटना राहत चिकित्सा यान का हुआ ट्रायल
चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी विभाग अापातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी में जुटे चक्रधरपुर : चक्रधरपुर स्टेशन में रखे गये अत्याधुनिक दुर्घटना राहत चिकित्सा यान सह मेडिकल वैन का ट्रायल किया गया. मंगलवार को चक्रधरपुर से गोइलकेरा तक दुर्घटना राहत यान को चलाया गया. इस दौरान चिकित्सा यान से संचालित होने वाली तमाम गतिविधियों […]
चक्रधरपुर रेल मंडल के सभी विभाग अापातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी में जुटे
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर स्टेशन में रखे गये अत्याधुनिक दुर्घटना राहत चिकित्सा यान सह मेडिकल वैन का ट्रायल किया गया. मंगलवार को चक्रधरपुर से गोइलकेरा तक दुर्घटना राहत यान को चलाया गया.
इस दौरान चिकित्सा यान से संचालित होने वाली तमाम गतिविधियों की जांच की गयी. वहीं चिकित्सा यान के लिये स्वीकृत रेल चालकों द्वारा अन्य रेल चालकों को भी प्रशिक्षित किया गया, ताकि अापात स्थिति में चिकित्सा यान को चला सकें. आम तौर पर चिकित्सा यान को चलाने के लिये कुछ ही चालक प्रशिक्षित हैं,
इनके लाइन डियूटी पर जाने से स्वचालित चिकित्सा यान को डीजल इंजन जोड़कर ले जाना पड़ता है. मालूम रहे कि दुर्घटना राहत चिकित्सा यान अप व डाउन किसी भी दिशा में स्वत: चलने वाला आधुनिक मशीन है. इसकी रफ्तार भी तेज है, जो काफी कम समय पर दुर्घटना स्थल पहुंच सकती है. जबकि चिकित्सा यान के अंदर मेडिकल सुविधा, ऑपरेशन थियेटर व चिकित्सीय उपकरण मौजूद है.