शौचालय में गंदगी, सफाई करायें
सीकेपी. एसडीओ ने किया अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण चक्रधरपुर : अनुमंडल पदाधिकारी दिव्याशु झा ने मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ श्री झा ने ऑपरेशन थियेटर, डॉक्टर रोस्टर, दवा का स्टॉक, ड्रेसिंग रूम, महिला व पुरुष मरीज कक्ष, प्रसव कक्ष, लैब, एड्स परामर्श केंद्र, शहरी परिवार कल्याण केंद्र, […]
सीकेपी. एसडीओ ने किया अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण
चक्रधरपुर : अनुमंडल पदाधिकारी दिव्याशु झा ने मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ श्री झा ने ऑपरेशन थियेटर, डॉक्टर रोस्टर, दवा का स्टॉक, ड्रेसिंग रूम, महिला व पुरुष मरीज कक्ष, प्रसव कक्ष, लैब, एड्स परामर्श केंद्र, शहरी परिवार कल्याण केंद्र, कुपोषण उपचार केंद्र आदि की जांच की. निरीक्षण के दौरान एसडीओ श्री झा ने अस्पताल के डॉक्टरों को समय पर शौचालय की साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि शौचालय की स्थिति काफी खराब है. जिसके बाद एसडीओ श्री झा ने कुपोषित उपचार केंद्र पहुंचे. केंद्र में दो बच्चे भर्ती थे. उन्होंने केंद्र के एएनएम को बच्चों को बेहतर उपचार कर पौष्टिक आहार देने का निर्देश दिया. मौके पर डॉ परमेश्वर प्रधान, डॉ गंगाराम बांकिरा समेत काफी संख्या में अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
नवजात शिशुओं को एसडीओ ने किया प्यार :निरीक्षण के दौरान एसडीओ दिव्याशु झा ने नवाजात शिशुओं को प्यार करते नजर आये. एसडीओ श्री झा ने महिला प्रसव कक्ष में भर्ती बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं के समक्ष जा कर इलाज संबंधी जानकारी ली. इस क्रम में जन्म देने वाली महिला के साथ सो रहे नवजात शिशु को हाथों में उठा कर प्यार किया.
ग्रामीण क्षेत्र में बंटेगी मच्छरदानी
एसडीओ दिव्याशु झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मलेरिया से रोकथाम व निपटने के लिए अधिक ध्यान दिया जा रहा है. जिसके तहत गांव-गांव में मच्छरदानी का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवा का स्टॉक ठीक है. साफ-सफाई पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
एसडीओ को सौंपा पत्र: सामाजिक कार्यकर्ता पवन शंकर पांडेय ने अनुमंडल पदाधिकारी दिव्यांशु झा को एक पत्र लिख कर कहा कि अनुमंडल अस्पताल में घोर अनियमितता बरती जा रही है. जिस कारण मरीजों को उचित इलाज का लाभ नहीं मिल रहा है. विगत एक वर्ष से विकास अथवा रोगियों के कल्याण के लिये रोग कल्याण समिति की बैठक नहीं हुयी है.
डॉक्टर पी प्रधान से जानकारी लेते एसडीओ दिव्यांशु झा.
इलाज कराने आये मरीजों से की पूछताछ
निरीक्षण के दौरान नये एसडीओ दिव्यांशु झा ने अंजान युवक बन कर अस्पताल में इलाज करने आये लोगों से सरकार से मिलने वाली लाभों की जानकारी ली. उन्होंने मरीजों से सरकारी सुविधा,अस्पताल में दवा के लिए पैसे की मांगे जाते हैं या नहीं आदि की जानकारी ली.