जगन्नाथ स्टील के ट्रकों से वसूली में चार गिरफ्तार

बड़बिल : जगन्नाथ स्टील में लौह अयस्क लेकर आने वाले ट्रक के चालकों को धमकी देकर वसूली के आरोपी में मंगलवार को बड़बिल पुलिस ने चार लोगों गिरफ्तार किया. इनमें अशोक महाकुड, अशोक बारीक, गुर्फान असाद व मोहम्मद जावेद उर्फ़ जेडी शामिल है. जानकारी के मुताबिक आठ नवंबर को चारों ने उलिबुरु स्थित जगन्नाथ स्टील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 5:12 AM

बड़बिल : जगन्नाथ स्टील में लौह अयस्क लेकर आने वाले ट्रक के चालकों को धमकी देकर वसूली के आरोपी में मंगलवार को बड़बिल पुलिस ने चार लोगों गिरफ्तार किया. इनमें अशोक महाकुड, अशोक बारीक, गुर्फान असाद व मोहम्मद जावेद उर्फ़ जेडी शामिल है. जानकारी के मुताबिक आठ नवंबर को चारों ने उलिबुरु स्थित जगन्नाथ स्टील में लौह अयस्क लेकर जा रहे ट्रकों को रोककर वसूली की. ट्रक ड्राइवरों ने प्लांट प्रबंधन को इसकी जानकारी दी थी. 10 नवंबर को जगन्नाथ स्टील प्रबंधन ने चारों के खिलाफ बड़बिल थाने में लिखित मामला दर्ज कराया.

Next Article

Exit mobile version