दो इंस्पेक्टर, 10 एसआइ व 41 एएसआइ इधर से उधर
एसपी ने पहले चरण में 53 पदाधिकारियों का तबादला किया सुरेंद्र रविदास बने सदर थाना प्रभारी गुवा, जगन्नाथपुर व मझगांव थाना प्रभारी बदले गये. चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस महकमा में मंगलवार को बड़े स्तर पर अधिकारियों को इधर से उधर किया गया. एसपी डॉ माइकल राज एस ने पहले चरण में 53 पुलिस पदाधिकारियों […]
एसपी ने पहले चरण में 53 पदाधिकारियों का तबादला किया
सुरेंद्र रविदास बने सदर थाना प्रभारी
गुवा, जगन्नाथपुर व मझगांव थाना प्रभारी बदले गये.
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम पुलिस महकमा में मंगलवार को बड़े स्तर पर अधिकारियों को इधर से उधर किया गया. एसपी डॉ माइकल राज एस ने पहले चरण में 53 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसमें दो पुलिस निरीक्षक, 10 पुलिस अवर निरीक्षक और 41 सहायक अवर निरीक्षक शामिल है. सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब अपने -अपने नव प्रतिनियुक्ति स्थान पर योगदान देकर उक्त प्रतिष्ठान के सभी कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चत करने का निर्देश दिया है.
सदर थाने में पांच एएसआइ पदस्थापित
सदर थाना (चाईबासा) में पांच सहायक अवर निरीक्षक पदस्थापित हुए हैं. इनमें धीरेंद्र कुमार सिंह, मनिंद्र कुमार, राजकुमार प्रसाद, रणवीर कुमार व पंकज कुमार सिंह शामिल है. सभी पहले पुलिस केंद्र में तैनात थे.