21 दिन से बंद है एटीएम, रेल यात्री परेशान
चक्रधरपुर : पिछले 21 दिनों से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन का एटीएम में रुपये नहीं है. इस एटीएम में केवल 500 व 1000 के पुराने नोट जमा लिये जा रहे हैं. एटीएम से राशि का भुगतान नहीं होने से यात्री परेशान हैं. स्टेट बैंक द्वारा एटीएम में रुपये नहीं डालने की अव्यवस्था से यात्रियों में रोष […]
चक्रधरपुर : पिछले 21 दिनों से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन का एटीएम में रुपये नहीं है. इस एटीएम में केवल 500 व 1000 के पुराने नोट जमा लिये जा रहे हैं. एटीएम से राशि का भुगतान नहीं होने से यात्री परेशान हैं. स्टेट बैंक द्वारा एटीएम में रुपये नहीं डालने की अव्यवस्था से यात्रियों में रोष है. मालूम रहे कि रेलवे स्टेशन के एटीएम का सबसे अधिक रेल यात्री इस्तेमाल करते हैं.
नोट बंदी से जनता को हो रही है परेशानी : कांग्रेस: चक्रधरपुर . युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष विजय सिंह सामाड ने राष्ट्रपति के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि नोटबंदी के कारण आम जनता को पैसों की निकासी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एटीएम में लोग घंटों कतार में खड़े रहते हैं. जब एटीएम में नंबर आता है, तो एटीएम में पैसे खत्म हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि बड़े नोट दिये जाने से भी ग्रामीणों को खरीद-बिक्री में काफी परेशानी आ रही है.