जनधन खाताधारकों की सूची पुलिस को सौंपी
Advertisement
60 खातों में 30 हजार से अधिक राशि जमा
जनधन खाताधारकों की सूची पुलिस को सौंपी बैंक प्रबंधन ने जनधन खाताधारकों की सूची सौंपी आरक्षी अधीक्षक ने सभी बैंकों को दिया था निर्देश नक्सली अपने पैसे ग्रामीणों के मार्फत करा रहे सफेद सभी खाताधारियों की जांच करेगी जिला पुलिस जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के विभिन्न बैंकों में खुले जनधन खातों में से करीब 60 खातों […]
बैंक प्रबंधन ने जनधन खाताधारकों की सूची सौंपी
आरक्षी अधीक्षक ने सभी बैंकों को दिया था निर्देश
नक्सली अपने पैसे ग्रामीणों के मार्फत करा रहे सफेद
सभी खाताधारियों की जांच करेगी जिला पुलिस
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के विभिन्न बैंकों में खुले जनधन खातों में से करीब 60 खातों में आठ नवंबर से 28 नवंबर के बीच 30 हजार रुपये व उससे अधिक राशि जमा की गयी. बैंक प्रबंधकों ने जनधन खाताधारियों की सूची जिला पुलिस को सौंपी है. इस संबंध में आरक्षी अधीक्षक ने सभी बैंकों को निर्देश जारी किया था. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से 500 व 1000 रुपये के नोट बंद करने के बाद ब्लैकमनी को सफेद करने के लिए गरीबों की मदद ली जा रही है. आरक्षी अधीक्षक ने आशंका जतायी थी कि क्षेत्र में नक्सली लेवी के पैसे को सफेद करने के लिए भोले-भाले ग्रामीणों को लोभ देकर उनके जन धन खाते में राशि जमा करा रहे हैं.
अनुमंडल के सभी बैंकों ने जनधन खाताधारियों की सूची थाना प्रभारियों को सौंप दी है. जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ इंडिया, ग्रामीण बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, को-ऑपरेटिव बैंक, कैनरा बैंक और डाकघरों ने 60 से ज्यादा खाताधारकों की सूची पुलिस को सौंपी है. इन खातों में 30 हजार से ज्यादा राशि जमा हुई है. अब पुलिस सभी खातों की जांच करेगी.
हालांकि पुलिस ने सूची को गुप्त रखा है. पुलिस की दबिश से काले धन रखने वालों में हड़कंप मचा है.
सोनुवा के बैंकों में कैश की किल्लत: सोनुवा: सोनुवा के बैंकों में मंगलवार को कैश खत्म हो जाने के बाद भुगतान कार्य नहीं हुआ. वहीं झारखंड ग्रामीण बैंक सोनुवा शाखा में तीन दिनों से कैश नहीं है. गुदड़ी प्रखंड में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के लोढ़ाई कैंप शाखा में तकनीकी गड़बड़ी के कारण छह माह से कामकाज बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement