कोल्हान विवि के कॉलेजों में शुरू होगी बस सेवा
चाईबासा में बजट पूर्व संगोष्ठी. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव ने की घोषणा, तीन पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई अगले सत्र से चाईबासा : मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में टाटा कॉलेज मैदान में हुए बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों, चैंबर प्रतिनिधि, शिक्षाविदों आदि से बजट पर राय ली गयी. इस क्रम […]
चाईबासा में बजट पूर्व संगोष्ठी. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव ने की घोषणा, तीन पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई अगले सत्र से
चाईबासा : मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में टाटा कॉलेज मैदान में हुए बजट पूर्व संगोष्ठी कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों, चैंबर प्रतिनिधि, शिक्षाविदों आदि से बजट पर राय ली गयी.
इस क्रम में तकनीकी व उच्च शिक्षा विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कोल्हान विश्वविद्यालय की जो इकाई गांवों से दूर है, वहां के छात्रों को कॉलेज आने के लिए बस सेवा शुरू करने की घोषणा की. सचिव ने इसका प्रस्ताव कोल्हान विश्वविद्यालय को भेजने का निर्देश दिया. सचिव ने चांडिल, बहरागोड़ा और जगन्नाथपुर में बने पॉलिटेक्निक कॉलेज से अगले साल से पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की. सरायकेला-खरसावां में महिला व मॉडल कॉलेज, जगन्नाथपुर में व्यावसायिक प्रशिक्षण खोलने की बात कही
परिवहन विभाग के सचिव ने महिलाओं के लिए अलग बस सेवा शुरू करने की घोषणा की. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने हर 250 की आबादी पर उग्रवाद प्रभावित 18 जिले में संपर्क पथ का निर्माण करने की घोषणा की. महिला व बाल विकास सचिव ने डेढ़ लाख महिलाओं को विधवा सम्मान पेंशन देने की बात कही. पीएचइडी सचिव एपी सिंह ने सड़क किनारे हर पांच किलोमीटर पर शौचालय का निर्माण करने की बात कही. 2020 तक चाईबासा के हर घर में पाइप से पानी पहुंचाने की बात पीएचइडी सचिव ने कही. जन संशाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह ने 70 करोड़ की रोरो पेयजलापूर्ति योजना, तोरलो, जलापूर्ति योजना, सोनुवा की लंबित जलापूर्ति योजना पर काम शुरू हो जाने की बात कही. कृषि विभाग के सचिव ने अब धान का समर्थन मूल्यू 1470 के बदले 1600 करने की घोषणा की. पंचायती राज सचिव, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने भी विभागीय कार्यों की जानकारी लोगों को दी. धन्यवाद ज्ञापन उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने किया. मौके पर कोल्हान डीआइजी शंभु ठाकुर, तीनों जिले के डीसी, एसपी आदि उपस्थित थे.
महिलाओं के लिए अलग से बस सेवा शुरू करने का निर्णय, 2020 तक चाईबासा के हर घर में पहुंचेगा पानी
कार्यक्रम का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री रघुवर दास, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, िवधायक लक्ष्मण टुडू, िवधायक मेनका सरदार, विधायक गीता कोड़ा.