सदर अस्पताल के जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल सभागार में निगरानी जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

चाईबासा : सदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से बुधवार को सदर अस्पताल के जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल सभागार में बुधवार को निगरानी जनसंवाद कार्यक्रम किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर बीडीओ मुकेश मछुवा ने दीप जलाकर किया. इस दौरान सहिया और पदाधिकारियों ने जवाब-सवाल किया. सहियाओं ने गांव से प्रसव के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 5:31 AM

चाईबासा : सदर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से बुधवार को सदर अस्पताल के जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल सभागार में बुधवार को निगरानी जनसंवाद कार्यक्रम किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर बीडीओ मुकेश मछुवा ने दीप जलाकर किया. इस दौरान सहिया और पदाधिकारियों ने जवाब-सवाल किया.

सहियाओं ने गांव से प्रसव के लिए लाने वाली लाभार्थियों का बैंक खाता खुलवाने में हो रही परेशानी, ममता वाहन सहित अन्य समस्याएं रखी. लेखापाल श्री झा ने बैंक खाता खोलने की समस्या का समाधान करने का सुझाव दिया. बड़ा गुइरा की सहिया अनिता सुंडी कहा कि दो माह से बच्चों का खसरा टीका एएनएम की ओर से नहीं दिया गया. सहिया उषा पान ने हर माह नौ तारीख को लगने वाली गर्भवती महिला का टीकाकरण शिविर में गर्भवती लाभार्थियों का बैंक खाता खोलने की मांग की. प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम ने कहा कि सहियाओं की समस्या का समाधान जल्द कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि परमपंचों और बादुड़ी गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र गलत जगह पर बनाया गया है. इसके कारण एएनएम ड्यूटी में असुरिक्षत महसूस करती हैं. असामाजिक तत्वों ने भवन की खिड़की व दरवाजा तोड़ दिया है.
प्रखंड के सभी पंचायतों में एक-एक ममता वाहन
डीपीएम निर्मल कुमार दास ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में एक-एक ममता वाहन की सुविधा व्यवस्था करायी जायेगी. उन्होंने सभी सहियाओं से कहा कि महिलाओं का अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव करायें. उन्होंने संस्थागत प्रसव के लाभ के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने मलेरिया पर जोर देते हुए कहा कि जिला मलेरिया जोन है. उन्होंने कहा कि मलेरिया से कोई भी नहीं मरे इसकी सभी एएनएम व सहियाएं संकल्प लें. श्री दास ने सहियाओं को अपने-अपने क्षेत्र के सभी गांवों में ममता वाहन के नंबर लिखने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी बीटीटी व अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version