चार करोड़ से किरीबुरु में दो सड़क बनायेगी सेल

टीआर गेट से सीआरपीएफ कैंप तक बनेगी सड़क किरीबुरु : किरीबुरु के टीआर गेट-बैंकमोड़-महावीर चौक होते सीआरपीएफ कैंप तक करीब 2.5 किलोमीटर और जीआर गेट सीआइएसएफ बैरक से बेसकैंप तक करीब 6.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण जल्द करने की घोषणा सेल प्रबंधन ने की. सेल किरीबुरु खदान महाप्रबंधक के ईभा राजू ने पत्रकारों को बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 5:31 AM

टीआर गेट से सीआरपीएफ कैंप तक बनेगी सड़क

किरीबुरु : किरीबुरु के टीआर गेट-बैंकमोड़-महावीर चौक होते सीआरपीएफ कैंप तक करीब 2.5 किलोमीटर और जीआर गेट सीआइएसएफ बैरक से बेसकैंप तक करीब 6.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण जल्द करने की घोषणा सेल प्रबंधन ने की. सेल किरीबुरु खदान महाप्रबंधक के ईभा राजू ने पत्रकारों को बताया कि सेल वर्तमान में बुरे दौर से गुजर रहा है. इसके बावजूद विकास के लिए करीब चार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है. टीआर गेट से सीआरपीएफ कैंप तक 1.8 करोड़ (एक करोड़ अस्सी लाख) रुपये से सड़क बनेगी.
यह सड़क पहले से चौड़ी होगी. दो-तीन स्थानों पर पानी की निकासी के लिए पुलिया का निर्माण होगा. टीआर गेट से बैंकमोड़ तक सड़क के दोनों फुटपाथ बनाया जायेगा. सड़क निर्माण फरवरी के प्रथम सप्ताह से शुरू होगा. मई में काम पूरा करने की योजना है. जीआर गेट से बेसकैम्प तक ढाई करोड़ की लागत से सड़क बनेगी. इसकी निविदा पांच दिसंबर को होना है. किरीबुरु दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रबंधन को खरी खोटी सुनाई थी.
गर्भवती महिलाओं का बैंक खाता खोला जाये

Next Article

Exit mobile version