छोटा टांगरानी में बनेगा मॉडल महिला कॉलेज
विवि प्रशासन ने जमीन चयनित कर एचआरडी को भेजा एचआरडी से स्वीकृति मिलते ही शुरू होगा निर्माण लगभग नौ करोड़ की लागत से तैयार किया जायेगा कॉलेज का भवन एमएलए ने खरसावां में कॉलेज भवन बनाने की मांग की चाईबासा : सरायकेला जिलांतर्गत चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर स्थित छोटा टांगरानी गांव की पांच एकड़ जमीन […]
विवि प्रशासन ने जमीन चयनित कर एचआरडी को भेजा
एचआरडी से स्वीकृति मिलते ही शुरू होगा निर्माण
लगभग नौ करोड़ की लागत से तैयार किया जायेगा कॉलेज का भवन
एमएलए ने खरसावां में कॉलेज भवन बनाने की मांग की
चाईबासा : सरायकेला जिलांतर्गत चाईबासा-सरायकेला मुख्य मार्ग पर स्थित छोटा टांगरानी गांव की पांच एकड़ जमीन पर मॉडल महिला कॉलेज का निर्माण होगा. कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन ने जमीन चिन्हित कर एचआरडी को रिपोर्ट की है. मॉडल महिला कॉलेज का निर्माण करीब नौ करोड़ की लागत से होगा. फिलहाल यह कॉलेज खरसावां के पुराने पॉलिटेक्निक कॉलेज में चलता है. यहां तीन सौ से अधिक छात्राएं पढ़ती हैं. विवि सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा ने कहा कि जमीन चिन्हित कर एचआरडी के पास भेज दिया गया है. जल्द ही इसे स्वीकृति मिलने की संभावना है. विवि प्रशासन के पास फाइनल स्वीकृति फाइल पहुंचने पर ही कॉलेज बनने की बात कहीं जायेगी.
मनोविज्ञान विभाग: पांच से कोर्स वर्क शुरू : चाईबासा. कोल्हान विवि के मनोविज्ञान विभाग में पांच दिसंबर से पीएचडी कोर्स वर्क सेमिनार का आयोजन किया गया है. विभागाध्यक्ष डॉ जेपी मिश्रा ने कहा कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा में चयनित तथा नेट पास नये एडमिशन वाले शोधार्थी इस कोर्स वर्क सेमिनार में शामिल होंगे. लगभग 10 शोधार्थी का नामांकन इस वर्ष पीएचडी में हुआ है.
कॉलेज बनने का विधायक ने किया विरोध
मॉडल महिला कॉलेज छोटा टांगरानी में बनने का स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने विरोध किया है. विधायक ने कहा कि सरायकेला में काशी साहू कॉलेज है. चांडिल में सिंहभूम कॉलेज है. वहीं खरसावां के आसपास एक भी डिग्री कॉलेज संचालित नहीं है. यदि डिग्री कॉलेज का स्थानांतरण छोटा टांगरानी में होता है, तो खरसावां की छात्राओं को परेशानी होगी. उन्होंने सरकार के समक्ष छोटा टांगरानी में कॉलेज बनने का विरोध किया है. विधायक ने खरसावां के आसपास कॉलेज निर्माण की मांग की.