तोड़फोड़ करने पर राजद्रोह का केस
अलर्ट. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झारखंड बंद आज डीसी ने सुरक्षा को लेकर जारी किया निर्देश दो या उससे अधिक बाइक एक ग्रुप में नहीं चलेंगे बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर कार्रवाई चाईबासा : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक संगठनों ने शुक्रवार को झारखंड बंद का […]
अलर्ट. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ झारखंड बंद आज
डीसी ने सुरक्षा को लेकर जारी किया निर्देश
दो या उससे अधिक बाइक एक ग्रुप में नहीं चलेंगे
बाइक पर ट्रिपल राइडिंग करने वालों पर कार्रवाई
चाईबासा : सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक संगठनों ने शुक्रवार को झारखंड बंद का आह्वान किया है. इस दौरान तोड़फोड़, मारपीट, सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर राजद्रोह का केस दर्ज किया जायेगा. इस संबंध में डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने सख्त निर्देश जारी किया है. अपने चैंबर में गुरुवार को उपायुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस कर उक्त जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बंदी के दौरान सरकारी व निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले समर्थकों पर कठोर कार्रवाई होगी. जरूरत पड़ने पर राजद्रोह के तहत कार्रवाई हो सकती है. उपायुक्त ने बताया कि शुक्रवार को एक साथ दो या उससे अधिक मोटरसाइकिल लेकर चलने पर रोक रहेगी. मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग वालों पर कार्रवाई होगी.
7 संगठन पदािधकारियों को नोटिस भेजा
डीसी ने झारखंड संघर्ष मोर्चा के मधुसूदन बारला, हो समाज युवा महासभा के भूषणपाट पिंगुवा, युवा जुमूर संघ के मानकी तुबिद, अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के मुकेश बिरुवा, मानकी-मुंडा संघ के जुगल पाट पिंगुवा, हो समाज महासभा के सुभाष बारी तथा आदिवासी हो महासंघ को नोटिस भेजा है.