चाईबासा : नोवामुंडी प्रखंड के जामदा पंचायत के रोजगार सेवक सेलाय गोप को उपायुक्त ने कार्य मुक्त कर दिया है. सोलाय गोप पर आधार संख्या संग्रह नहीं करने व सरकारी कंबल वितरण में लापरवाही का आरोप है.
उपायुक्त ने जिले से उन रोजगार व पंचायत सेवकों की सूची मांगी है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में पचास प्रतिशत से कम आधार नंबर संग्रह तथा बैंक खाता का सीडिंग किया है. सभी को कार्य मुक्त किये जाने की तैयारी है. 22 तक कुल 168440 क्रियाशील मजदूरों में से 25 प्रतिशत का आधार संग्रह नहीं कर पाने पर रोजगार व पंचायत सेवक पर कार्रवाई तय है.