लॉज में मिला किताब विक्रेता का शव

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के कंचन लॉज में बिहार के भोजपुर जिला के थाना कोइलवर स्थित ग्राम कलहड़िया निवासी राजेश कुमार पांडेय (36) की रहस्यमय स्थितियों में मौत हो गयी.राजेश चक्रधरपुर के कंचन लॉज के सात नंबर कमरे में अपने साथी नरेंद्र प्रसाद के साथ 27 नवंबर से रह रहे थे. राजेश अपने साथी के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 9:09 AM
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर के कंचन लॉज में बिहार के भोजपुर जिला के थाना कोइलवर स्थित ग्राम कलहड़िया निवासी राजेश कुमार पांडेय (36) की रहस्यमय स्थितियों में मौत हो गयी.राजेश चक्रधरपुर के कंचन लॉज के सात नंबर कमरे में अपने साथी नरेंद्र प्रसाद के साथ 27 नवंबर से रह रहे थे.
राजेश अपने साथी के साथ चक्रधरपुर में परीक्षा दर्पण नामक पुस्तक बेचते थे. शुक्रवार की सुबह लॉज में साथी नरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा आवाज देने पर जब राजेश नहीं उठे, तो उनके शरीर को हिला कर उठाने की कोशिश की. राजेश मुंह के बल फोल्डिंग खाट पर सोये थे. नरेंद्र ने उन्हें पलटा तो पाया कि राजेश के अंग अकड़ गये थे. इसके बाद नरेंद्र ने आसपास कमरे में रह रहे लोगों को बुलाया. राजेश के मुंह पर पानी का छिड़काव किया. उनकी सांस बंद थी. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी मौके पर पहुंच कर लॉज मालिक, दोस्त, व सगे-संबंधियों से बातचीत की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये चाईबासा भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version