स्वास्थ्य विभाग : 49 भवनों में 24 का कार्य अधूरा

चाईबासा हस्तांतरण के बावजूद शुरू नहीं हो पा रहा मझगांव का धोड़ाबंधा स्वास्थ्य केंद्र अधूरा पड़ा आनंदपुर का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीआरपीएफ के कब्जे में विभाग को भेजी गयी टिप्पणी में सिविल सर्जन ने कहा- जिला परिषद अधूरे कार्य पूरा करने को इच्छुक नहीं चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में स्वास्थ्य विभाग का भवन निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 5:03 AM

चाईबासा हस्तांतरण के बावजूद शुरू नहीं हो पा रहा मझगांव का धोड़ाबंधा स्वास्थ्य केंद्र

अधूरा पड़ा आनंदपुर का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सीआरपीएफ के कब्जे में
विभाग को भेजी गयी टिप्पणी में सिविल सर्जन ने कहा- जिला परिषद अधूरे कार्य पूरा करने को इच्छुक नहीं
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम में स्वास्थ्य विभाग का भवन निर्माण कार्य राम भरोसे चल रहा है. 2005 से 2011 के बीच स्वास्थ्य विभाग के 49 भवनों का निर्माण शुरू किया गया. इनमें से 25 भवन का निर्माण ही पूरा हो सका है. इनमें से 24 भवन स्वास्थ्य विभाग को हस्तगत हो चुके हैं. यह कार्यशील हैं. एक भवन स्वास्थ्य विभाग को हस्तगत होने के बावजूद कार्यशील नहीं है. वहीं 24 भवन का कार्य अब तक अधूरा है. खास बात यह है कि इन 49 भवनों में से 15 भवन का कार्य 2005-06 में शुरू किया गया था.
इसमें केवल चार भवनों का कार्य ही पूरा हो पाया है. ये भवन हस्तगत होने के बाद कार्यशील है. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काठभारी(तांतनगर) के दूसरे तल्ले का लिंटन तक जोड़ाई पूर्ण है, लेकिन वर्तमान में कार्य बंद है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तांतनगर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटानागरा, हाटगम्हरिया, जेटिया, जैंतगढ़, स्वास्थ्य उपकेंद्र छोटानागरा (मनोहरपुर),सदर चाईबासा में बन रहे 30 शैय्या वाले मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य बंद पड़ा है.
अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र कराईकेला का कार्य प्रगति पर है. इनमें से कार्य बंद व अधूरे पड़े भवनों पर व्यय की कोई जानकारी स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है. इनमें एनआरइपी की ओर से निर्माण किये जा रहे 5 भवन, झालको की ओर से किये जा रहे चार भवन व जिला परिषद की ओर से किया जा रहा एक भवन का कार्य अधूरा है.
हस्तांतरण के बावजूद शुरू नहीं हुआ धोड़ाबंधा स्वास्थ्य केंद्र. मंझगांव प्रखंड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोड़ाबंधा का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन विभाग व प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में स्वास्थ्य विभाग को सूचना नहीं होने के कारण केंद्र शुरू नहीं हो पा रहा है. 2008-09 की इस योजना का कार्य विभागीय अभियंत्रण कोषांग से किया गया था. वहीं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आनंदपुर का कार्य अधूरा पड़े होने के साथ-साथ यह भवन अब सीआरपीएफ के कब्जे में है.
जिला परिषद अधूरे कार्यों को पूरा करने को इच्छुक नहीं. सिविल सर्जन ने इस संबंध में विभाग को दी गयी सूचना में कहा कि जिला परिषद से निर्माणाधीन योजनाओं का कार्यान्वयन सहायक अभियंता शशि प्रकाश से कराया जा रहा था. इन योजनाओं के विरुद्ध श्री प्रकाश पर अस्थायी अग्रिम की राशि लंबित है. वर्तमान में इन योजनाओं का निर्माण कार्य न तो उनके द्वारा कराया जा रहा है, और न ही इन योजनाओं का प्रभार जिला परिषद के दूसरे सहायक अभियंता को सौंपा जा रहा है. उनके इस रवैये से निर्माण कार्य पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ रहा है.
सिविल सर्जन कार्यालय का प्रशासनिक भवन अधूरा
इसी तरह 2006-07 योजना के दो भवन जिला परिषद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तांतनगर व एनआरईपी से सिविल सर्जन कार्यालय चाईबासा में प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य बंद पड़ा है. जबकि 2007-08 योजना के आठ भवनों का कार्य अपूर्ण है. जिला परिषद से बनाया जा रहा स्वास्थ्य उपकेंद्र बड़ा लागरा, एनआरईपी से बनाया जा रहा स्वास्थ्य उपकेंद्र डोमाडीहा, गुमरिया, जेटिया, रुईया, नया प्राथमिक स्वास्थय केंद्र आनंदपुर का भवन व जिला परिषद से बनाया जा रहा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैंतगढ़ भवन का निर्माण कार्य बंद पड़ा है.
विभागीय अभियंत्रण कोषांग की ओर से रेफरल अस्पताल मझगांव का जीर्णोद्धार का कार्य रुका है. इसी तरह 2008-09 योजना के तहत विभागीय अभियंत्रण कोषांग से बनाया जा रहा है. ओपीडी भवन आनंदपुर का कार्य बंद पड़ा है. वहीं 2009-10 की ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल द्वारा बनाया जा रहा है एनआरएचएम अंतर्गत टुनिया में बना रहा स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य बंद पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version