दो साल से प्रधान शिक्षक के कक्ष में लटका है ताला

प्राथमिक स्कूल के शिक्षक दे रहे हाइ स्कूल की शिक्षा नोवामुंडी : पेटेता पंचायत अंतर्गत कुंदरीझोर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण नवमी व दसवीं वर्ग की पढ़ाई नहीं होती है. उच्च विद्यालय बंद रहता है. दो साल से विद्यालय बिना प्रभारी प्रधानाध्यापक के चल रहा है. दो साल पूर्व प्रधान शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 5:11 AM

प्राथमिक स्कूल के शिक्षक दे रहे हाइ स्कूल की शिक्षा

नोवामुंडी : पेटेता पंचायत अंतर्गत कुंदरीझोर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण नवमी व दसवीं वर्ग की पढ़ाई नहीं होती है. उच्च विद्यालय बंद रहता है. दो साल से विद्यालय बिना प्रभारी प्रधानाध्यापक के चल रहा है. दो साल पूर्व प्रधान शिक्षक बेंकुड़ा की मौत हो गयी थी. प्रभार लेन-देन नहीं होने के कारण पूर्व प्रधान शिक्षक के कक्ष में ताला लटका हुआ है. जानकारी के मुताबिक स्कूल में पहली से दसवीं कक्षा तक 110 बच्चे नामांकित हैं. बीते शुक्रवार को उप प्रमुख ज्योत्सना के निरीक्षण में 30 बच्चे उपस्थित थे. दो पारा शिक्षक मंजू सिंकू व बसंती सिंकू अवकाश पर थी.
दो दिन से बच्चों की उपस्थिति नहीं बनायी गयी थी. इसे लेकर उप प्रमुख ने शिक्षकों को खरी-खोटी सुनायी. दो प्राइमरी टीचर सुशील व मनीष उपस्थित थीं. बच्चों की कम उपस्थिति के बारे में शिक्षकों ने बताया कि धान कटनी के कारण बच्चे विद्यालय नहीं आ पा रहे हैं.
विद्यालय अपग्रेड किया गया, शिक्षक प्रतिनियोजित नहीं हुए. प्राइमरी शिक्षक सुशील व मनीष ने बताया कि सरकार मवि को अपग्रेड कर उच्च विद्यालय में परिवर्तित कर दिया, लेकिन शिक्षकों को प्रतिनियोजित नहीं किया गया.
प्राइमरी शिक्षक हाई स्कूल का विषय पढ़ाने में सक्षम नहीं है. इस कारण उच्च विद्यालय में नामांकित बच्चे पढ़ने नहीं आते हैं. दूसरे जगह पढ़ने को विवश हैं. कुछ छात्रों का नामांकन उच्च विद्यालय में लिया गया है.
प्रभार नहीं लेने वाले शिक्षक का वेतन होगा बंद : बीइइओ
नोवामुंडी प्रखंड के बीइइओ चित्ररेखा देवी ने कहा कि प्रधान शिक्षक का प्रभार देने के लिए जिला शिक्षक अधीक्षक से लिखित रूप से मार्ग-दर्शन मांगा गया था. डीएसई ने प्रभार नहीं लेने पर वेतन निकासी पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version