भाषा से परंपरा व संस्कृति की रक्षा संभव

टूसा सरदार पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न, बोले जेबी तुबिद चाईबासा : टूसा सरदार पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह शनिवार को हरीगुटू हो समाज के सभागार में आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह टीएसी सदस्य व पूर्व गृहसचिव ज्योति भ्रमर तुबिद थे. उन्होंने दीप प्रज्‍वलित कर समारोह का उदघाटन किया. तुबिद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2016 5:13 AM

टूसा सरदार पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह संपन्न, बोले जेबी तुबिद

चाईबासा : टूसा सरदार पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह शनिवार को हरीगुटू हो समाज के सभागार में आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता सह टीएसी सदस्य व पूर्व गृहसचिव ज्योति भ्रमर तुबिद थे. उन्होंने दीप प्रज्‍वलित कर समारोह का उदघाटन किया. तुबिद ने पूर्व विधायक देवेंद्र चांपिया की लिखी हो भाषा व्याकरण की प्रशंसा की. उन्होंने कहा अपनी भाषा से अपनी परंपरा व संस्कृति की रक्षा कर सकते हैं. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया.
इसमें चाईबासा टूसा सरदार पब्लिक स्कूल प्रथम, कोकचो टूसा सरदार पब्लिक स्कूल द्वितीय और चिटिमिटि टूसा सरदार पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहा. विजयी छात्र-छात्रओं को तुबिद के हाथों पुरस्कार दिया गया. छात्र-छात्रओं ने मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया. मौके पर देवेंद्र चांपिया, प्रताप कुंकल, कृष्ण चंद्र गागराई, यदुनंदन तियु, सभी चार स्कूलों का प्राचार्या व अभिभावक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version