रेल कॉलोनी से 22 दुकानें टूटी
डांगुवापोसी में हटा अतिक्रमण. आरपीएफ जवानों की सुरक्षा में जेसीबी ने दुकानें तोड़ी आज डीआरएम डांगुवापोसी का निरीक्षण करेंगे डीआरएम से मिलकर विरोध जतायेंगे ग्रामीण डांगुवापोसी : डांगुवापोसी रेल कॉलोनी में सोमवार को रेल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान करीब 22 दुकानें तोड़ी गयी. रेलवे ने 19 नवंबर को सभी दुकान मालिकों […]
डांगुवापोसी में हटा अतिक्रमण. आरपीएफ जवानों की सुरक्षा में जेसीबी ने दुकानें तोड़ी
आज डीआरएम डांगुवापोसी का निरीक्षण करेंगे
डीआरएम से मिलकर विरोध जतायेंगे ग्रामीण
डांगुवापोसी : डांगुवापोसी रेल कॉलोनी में सोमवार को रेल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान करीब 22 दुकानें तोड़ी गयी. रेलवे ने 19 नवंबर को सभी दुकान मालिकों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने को कहा था. इसके बावजूद दुकानदारों ने दुकानें नहीं हटायी. इसके बाद सोमवार को जबरन जेसीबी लगाकर दुकानें तोड़ दी गयी. अभियान आइओडब्ल्यू डी प्रधान और एडीइएन सौरभ राज के नेतृत्व में चलाया गया.
विरोध में दो दिन दुकान बंद रखेंगे दुकानदार दूसरी ओर अभियान के विरोध में आसपास के दुकानदारों ने दो दिनों तक दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. इसके तहत सोमवार से दुकानें बंद कर दी गयी. मंगलवार को डीआरएम डांगुवापोसी का निरीक्षण करने आ रहे हैं. इस दौरान दुकानदार डीआरएम से मिलकर दुकान तोड़ने का विरोध करेंगे.
मालूम हो कि डांगुवापोसी रेलवे कॉलोनी में दो हजार से अधिक रेलकर्मी रहते हैं. दो दिन तक दुकानें बंद रहने से कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान भारी संख्या में आरपीएफ जवान तैनात किये गये थे.
इनकी दुकानें टूटी : बाबन शर्मा (पान), खलिक (राशन), मैयसुर (गिफ्ट आयटम), केएल वर्मा, असलम होटल, शांतनु दास (कपड़ा), अरुण पुरती (कपड़ा), दिलीप झा (मुर्गा), दशरथ, राजकुमार (होटल), मिल्टू, विद्याधर, प्रदीप साहू, मनोज बेहरा, दिल्लू, रहीम, शिवलाल, लोटो, चिथरो, संजय, सोनू, ओम मंडल.