अस्पताल की होगी मरम्मत

अनुमंडल अस्पताल. प्रबंधन समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित अस्पताल का निरीक्षण करते विधायक श्री सामड व अन्य. चक्रधरपुर : अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने एवं सुविधाएं बढ़ाने को लेकर सोमवार को हुई अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये. प्रखंड प्रमुख नानकी कुजूर की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 5:20 AM

अनुमंडल अस्पताल. प्रबंधन समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

अस्पताल का निरीक्षण करते विधायक श्री सामड व अन्य.
चक्रधरपुर : अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने एवं सुविधाएं बढ़ाने को लेकर सोमवार को हुई अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये. प्रखंड प्रमुख नानकी कुजूर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विधायक शशिभूषण सामड, सीडीपीअो इंदुप्रभा खलको, नगर पर्षद के विशेष पदाधिकारी सुशील कुमार, अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन, समाजसेवी कैशव मिश्र, डॉ पी प्रधान, डॉ अंजना कुमारी,
एकजुट संस्था के विजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य राजेश कच्छप आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक के उपरांत विधायक श्री सामड ने अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दवा स्टॉक, मरीज कक्ष व शौचालय की साफ-सफाई, लैब रूम, स्वास्थ्यकर्मियों का क्वार्टर आदि का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया.
ये प्रस्ताव हुए स्वीकृत
अस्पताल के स्थापना मद से दवा का आवंटन प्राप्त है, लेकिन सरकार के निर्धारित कुछ शर्तों के अनुसार कंप्यूटराइजड चार्ट के अनुसार ही दवा की खरीदारी करनी है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों की कई दवाएं चार्ट में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में मरीजों की सुविधा को देखते हुए समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि जो दवाएं उपलब्ध नहीं है, उसे अस्पताल के एनआरएचएम व जेएसएस मद से खरीदा जायेगा.
अस्पताल में जरूरत पड़ने पर स्थानीय बिजली मिस्त्री व उपकरण की खरीदारी करने पर सहमति
जनरेटर चलाने के लिए ईंधन का खर्च जेएसवाई मद से दो फीसदी व अनटाइड फंड से खर्च करने की स्वीकृति
अस्पताल में दरवाजे,शीशे व ग्रिल की मरम्मत एएमजी मद से करने की मंजूरी
अस्पताल में पानी सप्लाई का मोटर पंप काफी पुराना है. रोगियों एवं आम लोगों की सुविधा को देखते हुए उक्त पंप के मरम्मत पर सहमति
अस्पताल की नालियों में पानी की निकासी नहीं हो पाने के कारण जल जमाव हो रहा है. इस समस्या के समाधान के लिए एएमजी मद से ड्रेनेज बनवाये जायेंगे
अस्पताल परिसर में मिट्टी-मुरूम जमीन भराई करने एवं तीस फीट पीसीसी कराने की स्वीकृति
अस्पताल भवन की मरम्मत, रंग-रोगन एवं दीवार लेखन एएमजी मद से किया जायेगा. अस्पताल में एनबीएसयू का स्थान शौचालय के सामने होने के कारण संक्रामक की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. इसलिए शौचालय के सामने पांच इंच की दीवार देने के लिए स्वीकृति दी गयी.
अस्पताल परिसर में उद्यान के घेराव के लिए दो ग्रिल एवं बैठने के लिए स्लैब निर्माण करने की स्वीकृति दी गयी. पूर्व से अस्पताल प्रबंध समिति के निर्णय के अनुसार वाहन चालक को तीन हजार रुपये में दैनिक मानदेय में रखा गया था. बढ़ती महंगाई को देखते हुए वाहन चालक का मानदेय पांच हजार रुपये दिसंबर 2016 से देने की स्वीकृति दी गयी.

Next Article

Exit mobile version