कांग्रेसियों ने किया नमन
चाईबासा : कांग्रेस भवन चाईबासा में डॉ भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनकी जीवनी पर परिचर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि अांबेडकर साहब विश्व स्तर के भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाज शास्त्री, मानवविज्ञानी, संविधानविद्, लेखक, दार्शनिक, इतिहासकार, प्रोफेसर, पत्रकार, बोधिसत्व, संपादक, क्रांतिकारी, […]
चाईबासा : कांग्रेस भवन चाईबासा में डॉ भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनकी जीवनी पर परिचर्चा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि अांबेडकर साहब विश्व स्तर के भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाज शास्त्री, मानवविज्ञानी, संविधानविद्,
लेखक, दार्शनिक, इतिहासकार, प्रोफेसर, पत्रकार, बोधिसत्व, संपादक, क्रांतिकारी, समाज सुधारक, भाषाविद्, जलशास्त्री, स्वतंत्रता सेनानी, आनंदोलनकारी एवं दलित-शोषित नागरिक अधिकारों के संघर्ष के प्रमुख नेता थे. जिला कार्यकारिणी सदस्य शंकर बिरुली, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, सनातन बिरुवा, गौतम हुइ, सुशील कुमार तामसोय , लक्ष्मण सामड, मानस घोष, शैली शैलेंद्र सिंकु, सुशील दास व अन्य ने भी संबोधित किया.