एटीएम में नो कैश बैंकों में लंबी कतार
नोटबंदी के 27 वें दिन भी नहीं सुधरी स्थिति बैंक के बाहर लगी लंबी कतार. चक्रधरपुर : नोटबंदी के 27वें दिन भी लोगों को राहत नहीं मिली. मंगलवार को चक्रधरपुर स्थित भारतीय स्टैंट बैंक में लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. लोग बड़ी संख्या में एटीएम से कैश प्राप्त करने पहुंचे, लेकिन एटीएम से शीघ्र […]
नोटबंदी के 27 वें दिन भी नहीं सुधरी स्थिति
बैंक के बाहर लगी लंबी कतार.
चक्रधरपुर : नोटबंदी के 27वें दिन भी लोगों को राहत नहीं मिली. मंगलवार को चक्रधरपुर स्थित भारतीय स्टैंट बैंक में लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. लोग बड़ी संख्या में एटीएम से कैश प्राप्त करने पहुंचे, लेकिन एटीएम से शीघ्र कैश समाप्त होने व शहर के एटीएम मशीन में कैश नहीं होने के कारण लोगों को निराश लौटना पड़ा. लंबी कतार में लगने के बावजूद एटीएम मशीनों से कैश न निकलने के चलते लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों ने बैंक प्रबंधन से बंद पड़े सभी एटीएम मशीनों को शुरू कराने की मांग की है.
एटीएम बंद से लोग परेशान : लोगों का कहना है कि शहर में कुछ ही बैंकों में एटीएम मशीनें संचालित हैं. जो एटीएम संचालित है, वहां से केवल दो हजार के नोट निकल रहे हैं. जिससे लोगों को खर्च करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि स्थानीय बैंकों से दो हजार के नोट व बड़ी संख्या में 10 के सिक्के दिए जा रहे हैं. सिक्के बाजारों में खर्च करने में दिक्कते आ रही है.
शाखा में नहीं पहुंचा है पांच सौ का नोट : मैनेजर : भारतीय स्टैंट बैंक चक्रधरपुर शाखा के चीफ मैनेजर सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बैंक में अधिक पेंशनरों की भीड़ उमड़ रही है. भीड़ को देखते हुए बारी-बारी से लोगों को बैंक में प्रवेश कराया जा रहा है. एसबीआइ चक्रधरपुर शाखा के केवल तीन एटीएम संचालित है. महेंद्र सिंह पेट्रोल पंप, एसबीआई शाखा व कुसूमकुंज स्थित एटीएम संचालित है. उन्होंने कहा कि अन्य एटीएम को शीघ्र संचालित किया जायेगा. चक्रधरपुर शाखा में अभी तक पांच सौ के नोट नहीं पहुंचे हैं.