रेल कर्मचारी संघ ने मनायी अांबेडकर की पुण्यतिथि

श्रद्धांजलि देते एससी व एसटी रेलकर्मचारी संघ के सदस्य. चक्रधरपुर : अखिल भारतीय रेल कर्मचारी संघ चक्रधरपुर मंडल कार्यालय में मंगलवार को डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. श्रद्धांजलि सभा में संघ के पूर्व मंडल अध्यक्ष चितरंजन महाली व तृणमूल कांग्रेस के सहायक महासचिव केएम खंडाइत ने डॉ अंबेडकर की तसवीर पर पुष्प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 1:19 AM

श्रद्धांजलि देते एससी व एसटी रेलकर्मचारी संघ के सदस्य.

चक्रधरपुर : अखिल भारतीय रेल कर्मचारी संघ चक्रधरपुर मंडल कार्यालय में मंगलवार को डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. श्रद्धांजलि सभा में संघ के पूर्व मंडल अध्यक्ष चितरंजन महाली व तृणमूल कांग्रेस के सहायक महासचिव केएम खंडाइत ने डॉ अंबेडकर की तसवीर पर पुष्प अर्पित किया. बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में संघ के रवींद्र मुखी, सिद्धू उरांव, बीजी लकड़ा, संतोष मुखी, प्रदीप मुखी, हिम राज व मनबोध महतो आदि मौजूद थे.
वहीं अनुसूचित जाति व जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ ने रेलवे इंटर स्कूल मैदान में स्थित साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा पर फूलमाला पहनाकर श्रद्धांजलि दी. परिसंघ के दपू रेलवे जोनल महासचिव शंकर प्रसाद तांती ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने दलित व पिछड़ी वर्गों को जो अधिकार दिये हैं, सरकार से अब वह नहीं मिल पा रहा है. श्रद्धांजलि देने वालों में पश्चिमी ओड़िशा ओड़िया एसोसिएशन के अध्यक्ष बजरंगी दास, विश्वनाथ तांती, सुनील महतो, आशीष महतो, अमरजीत प्रधान, संजय गोप, विपलब तांती, राजू तांती आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version