पंजीकरण व नामांकन लगी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आना पड़ा प्राचार्या को

चक्रधरपुर : जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में नामांकन व पंजीकरण को लेकर इन दिनों विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ रहा है. मंगलवार को विद्यार्थियों की भीड़ और हो-हल्ला के मद्देनजर प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान, डॉ अरुण कुमार एवं प्रो विकास मिश्रा को काउंटर पर आना पड़ा. इस दौरान काउंटर पर विद्यार्थियों की लगी भीड़ को कतारबद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2016 6:12 AM

चक्रधरपुर : जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में नामांकन व पंजीकरण को लेकर इन दिनों विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ रहा है. मंगलवार को विद्यार्थियों की भीड़ और हो-हल्ला के मद्देनजर प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान, डॉ अरुण कुमार एवं प्रो विकास मिश्रा को काउंटर पर आना पड़ा. इस दौरान काउंटर पर विद्यार्थियों की लगी भीड़ को कतारबद्ध कराया. सुचारू रूप कार्य निष्पादन के लिए शांति बनाये रखने की बात कही. मौके प्राचार्य प्रो प्रधान ने विद्यार्थियों को आदेश दिया कि कॉलेज संबंधी किसी भी कार्य करने के लिए यूनिफॉर्म पहन कर आना अनिवार्य है. बगैर यूनिफॉर्म कॉलेज में कोई कार्य नहीं किया जायेगा.

बेवजह जमावड़ा को हटाया गया
कॉलेज परिसर में बेवजह भीड़ को देख कर प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने चक्रधरपुर थाने को सूचना दी. इसके बाद कॉलेज पहुंची पुलिस ने जहां-तहां लगे छात्रों के जमावड़े को खदेड़ा.
अलग काउंटर की व्यवस्था. कॉलेज में इन दिनों स्नातक पार्ट एक व दो का क्रॉस लिस्ट, मार्कशीट वितरण, पंजीकरण, नामांकन व अन्य कार्य किया जा रहा है. इसे लेकर सुबह सात बजे से ही विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ रही है. भीड़ को देखते हुए कॉलेज प्रबंधन द्वारा अलग-अलग काउंटर की व्यवस्था की गयी है. एमए, बीए, बीएससी, बीकॉम व वोकेशनल पार्ट-1 के सत्र 2016-17 की पंजीकरण प्रपत्र काउंटर संख्या एक व काउंटर संख्या तीन में जमा हो रहा है. जबकि बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट-2 विद्यार्थियों का नामांकन समय साढ़े दस बजे से दोपहर एक बजे तक काउंटर संख्या दो में हो रहा है. बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट-3 विद्यार्थियों का नामांकन समय साढ़े दो बजे से चार बजे तक काउंटर संख्या दो पर किया जा रहा है.
समस्याअों के समाधान के व्याख्याता नियुक्त
पंजीकरण करने में विद्यार्थियों को कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए व्याख्याताओं डॉ श्रीनिवास कुमार, प्रो एके त्रिपाठी, डॉ गीता सोय, प्रो विकास कुमार मिश्रा से संपर्क करने के लिए कहा गया है. कॉलेज में अत्यधिक भीड़ होने के कारण विद्यार्थियों को काफी दिक्कतें उत्पन्न हो रही ही है. 10 दिसंबर तक नामांकन की तिथि है, जबकि पंजीकरण करने की तिथि 12 दिसंबर तक है.

Next Article

Exit mobile version